सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   raja shivaji shooting wrap Riteish Deshmukh historical film release sanjay dutt mahesh manjrekar

'कुछ पल के लिए ठहर गया सूरज', रितेश देशमुख की 'राजा शिवाजी' की शूटिंग हुई पूरी; भावुक पोस्ट किया साझा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 17 Dec 2025 01:38 PM IST
सार

Raja Shivaji Shooting Wrap Up: रितेश देशमुख की महत्वकांशी फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। फिल्म में रितेश के अलावा संजय दत्त, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।

विज्ञापन
raja shivaji shooting wrap Riteish Deshmukh historical film release sanjay dutt mahesh manjrekar
राजा शिवाजी - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मराठी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे भव्य और महत्वाकांक्षी फिल्मों में गिनी जा रही 'राजा शिवाजी' की शूटिंग आखिरकार पूरी हो गई है। करीब एक साल तक चले लंबे और मुश्किल शूटिंग शेड्यूल के बाद फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में प्रवेश कर चुकी है। इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का निर्देशन खुद रितेश देशमुख ने किया है, जो फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका भी निभा रहे हैं। फिल्म 1 मई 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Trending Videos


रितेश ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी 
शूटिंग खत्म होने की जानकारी रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने इस सफर के अंत और एक नए अध्याय की शुरुआत को बेहद खूबसूरती से बयान किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)




'राजा शिवाजी' की कहानी
‘राजा शिवाजी’ को सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि मराठी सिनेमा का एक ऐतिहासिक सपना कहा जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज़ और मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले किया गया है, जिसमें ज्योति देशपांडे और जेनेलिया देशमुख निर्माता के तौर पर जुड़ी हैं। फिल्म का उद्देश्य छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, संघर्ष और स्वराज्य की स्थापना की गाथा को भव्य सिनेमाई भाषा में प्रस्तुत करना है।

यह खबर भी पढ़ें: बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद अब गौरव खन्ना ने की नई शुरुआत, सलमान खान को लेकर कही यह बात

ऐतिहासिक जगहों पर हुई फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से खूबसूरत स्थानों पर की गई है, जिनमें वाई, महाबलेश्वर, सतारा, मुंबई और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए कई विशाल सेट तैयार किए गए, जो छह महीने से अधिक समय तक खड़े रहे। फिल्म में ऐसे एक्शन सीक्वेंस और विज़ुअल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे, जो इससे पहले मराठी फिल्मों में शायद ही कभी देखने को मिले हों। पोस्ट-प्रोडक्शन में इन सीन्स को और भी भव्य रूप दिया जा रहा है।

फिल्म में बेहतरीन स्टारकास्ट
फिल्म में संगीत की जिम्मेदारी मशहूर जोड़ी अजय-अतुल ने संभाली है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन पहली बार किसी मराठी फिल्म के साथ जुड़े हैं। स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते, जेनेलिया देशमुख जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मेकर्स ने यह भी संकेत दिया है कि रिलीज के समय कुछ सरप्राइज कैमियो भी दर्शकों को देखने को मिल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed