'कुछ पल के लिए ठहर गया सूरज', रितेश देशमुख की 'राजा शिवाजी' की शूटिंग हुई पूरी; भावुक पोस्ट किया साझा
Raja Shivaji Shooting Wrap Up: रितेश देशमुख की महत्वकांशी फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। फिल्म में रितेश के अलावा संजय दत्त, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।
विस्तार
रितेश ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी
शूटिंग खत्म होने की जानकारी रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने इस सफर के अंत और एक नए अध्याय की शुरुआत को बेहद खूबसूरती से बयान किया।
'राजा शिवाजी' की कहानी
‘राजा शिवाजी’ को सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि मराठी सिनेमा का एक ऐतिहासिक सपना कहा जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज़ और मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले किया गया है, जिसमें ज्योति देशपांडे और जेनेलिया देशमुख निर्माता के तौर पर जुड़ी हैं। फिल्म का उद्देश्य छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, संघर्ष और स्वराज्य की स्थापना की गाथा को भव्य सिनेमाई भाषा में प्रस्तुत करना है।
यह खबर भी पढ़ें: बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद अब गौरव खन्ना ने की नई शुरुआत, सलमान खान को लेकर कही यह बात
ऐतिहासिक जगहों पर हुई फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से खूबसूरत स्थानों पर की गई है, जिनमें वाई, महाबलेश्वर, सतारा, मुंबई और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए कई विशाल सेट तैयार किए गए, जो छह महीने से अधिक समय तक खड़े रहे। फिल्म में ऐसे एक्शन सीक्वेंस और विज़ुअल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे, जो इससे पहले मराठी फिल्मों में शायद ही कभी देखने को मिले हों। पोस्ट-प्रोडक्शन में इन सीन्स को और भी भव्य रूप दिया जा रहा है।
फिल्म में बेहतरीन स्टारकास्ट
फिल्म में संगीत की जिम्मेदारी मशहूर जोड़ी अजय-अतुल ने संभाली है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन पहली बार किसी मराठी फिल्म के साथ जुड़े हैं। स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते, जेनेलिया देशमुख जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मेकर्स ने यह भी संकेत दिया है कि रिलीज के समय कुछ सरप्राइज कैमियो भी दर्शकों को देखने को मिल सकते हैं।