De De Pyaar De 2: बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हुई ‘दे दे प्यार दे 2’, जानें फिल्म ने 13वें दिन कितने कमाए
De De Pyaar De 2 Day 13 Box Office Collection: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' अब बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ती दिख रही है। जानें फिल्म ने 13वें दिन कितना कलेक्शन किया।
विस्तार
फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी। इसके बाद वीकएंड में भी फिल्म न अच्छी कमाई की। हालांकि अब फिल्म की कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। आज बुधवार को फिल्म कुछ खास कमाई करती नजर नहीं आ रही है। जानिए क्या रहा फिल्म का हाल।
फिल्म ने 13वें दिन कितनी कमाई की?
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने आज बुधवार यानी 13वें दिन खबर लिखे जाने तक 94 लाख रुपये कमा लिए हैं। अभी देर रात तक कलेक्शन बढ़ सकता है। वहीं इसने मंगलवार को 1.8 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि सोमवार को 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। यह दिखा रहा है फिल्म की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।
फिल्म का कुल कलेक्शन
इस फिल्म की कुल कमाई की बात करें, तो इसने अभी तक 13 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 65.94 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 120 Bahadur Vs Masti 4 Box Office Collection: किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक मारी माजी? जानें बुधवार की कमाई
फिल्म के बारे में
कहानी की बात करें तो निर्देशक अंशुल शर्मा ने पहली फिल्म की टोन को बरकरार रखते हुए इस बार रिश्तों की उलझनों को दूसरी तरफ से दिखाया है। अजय देवगन एक बार फिर अपनी सहज कॉमिक टाइमिंग से सबका दिल जीत लेते हैं, जबकि रकुल प्रीत उनके किरदार के साथ पहले भाग की तरह ही पूरी तरह फिट बैठती हैं। इस बार आर. माधवन की एंट्री कहानी में नया मोड़ जोड़ती है। उनके साथ आने से कथा का टकराव और मजेदार बन जाता है। फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म की इसकी खासियत है। जावेद जाफरी और मीजान जाफरी की उपस्थिति फिल्म को अतिरिक्त मजा देती है। गौतमी कपूर और इशिता दत्ता अपने-अपने किरदारों में सहज लगती हैं और कहानी की लय को बनाए रखती हैं।