सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   hema malini remembers dharmendra share Some special memorable moments wrote emotional note

'धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे...' धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का पहला पोस्ट; साझा की यादगार तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Thu, 27 Nov 2025 11:29 AM IST
सार

Hema Malini On Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद आज हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर अपना पहला रिएक्शन शेयर किया है। उन्होंने धरमजी को याद करते हुए कई यादगार तस्वीरों के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।

विज्ञापन
hema malini remembers dharmendra share Some special memorable moments wrote emotional note
धर्मेंद्र और हेमा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ियों में एक है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। इस दुख से धरम जी के चाहने वाले और बॉलीवुड सेलेब्स शायद ही कभी उभर पाएंगे। आज हेमा ने धर्मेंद्र के साथ बिताए कुछ यादगार पलों को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा है।

Trending Videos

हेमा का पहला पोस्ट
हेमा मालिनी ने आज एक्स अकाउंट पर बैक टू बैक तीन पोस्ट किए हैं। जिसमें पहले पोस्ट में हेमा ने दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर धर्मेंद्र की है और दूसरी तस्वीर में हेमा और धर्मेंद्र दोनों साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ हेमा ने कैप्शन में लिखा, 'धरम जी, मेरे लिए वे सब कुछ थे। एक प्यारे पति, हमारी दोनों बेटियों एशा और अहाना के प्यारे पापा, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मार्गदर्शक, कवि और हर मुश्किल घड़ी में मेरा साथी। अच्छे-बुरे हर समय में वे मेरे साथ रहे। अपने सरल और प्यार भरे स्वभाव से वे मेरे पूरे परिवार के चहेते थे। सभी से इतना स्नेह रखते थे कि हर कोई उन्हें बहुत चाहता था।'


हेमा ने आगे लिखा, 'फिल्म जगत में उनकी कला, उनकी लोकप्रियता के बावजूद उनकी सादगी और सबको अपना बनाने की काबिलियत ने उन्हें सबसे अलग बनाया। उनकी कामयाबी और नाम हमेशा जिंदा रहेगा। मेरा निजी दुख शब्दों से परे है। उनके जाने से जो खालीपन बना है, वह कभी भरेगा नहीं। पर इतने साल के साथी जीवन की ढेर सारी प्यारी यादें मेरे पास हैं, जिन्हें मैं बार-बार जी सकती हूं।'

विज्ञापन
विज्ञापन

हेमा का दूसरा पोस्ट
हेमा ने दूसरी पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में हेमा के साथ धर्मेंद्र और उनकी दोनों बेटियां एशा और अहाना देओल नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में हेमा और धर्मेंद्र मुस्कुराते पोज देते नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर किसी शादी समारोह की लग रही है। चौथी तस्वीर में हेमा केक काटती नजर आ रही हैं और धर्मेंद्र उनके साथ अपने अंदाज में पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ हेमा ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ यादगार पल...।' 
 

हेमा का तीसरा पोस्ट
हेमा मालिनी ने तीसरी पोस्ट में धर्मेंद्र के साथ कई यादगार लम्हों को शेयर किया है। पहली तस्वीर शायद धर्मेंद्र और हेमा की शादी की सालगिरह की है, जिसमें दोनों फूल माला पहने नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर धर्मेंद्र के साथ हेमा और उनकी दोनों बेटियों की है। तीसरी तस्वीर में धर्मेंद्र और हेमा एक साथ पोज देते बहुत प्यारे लग रहे हैं। चौथी तस्वीर हेमा के किसी भरतनाट्यम समारोह के दौरान की लग रही है। इस तस्वीर में हेमा शर्माती हुईं बेहद खुश लग रही हैं और धर्मेंद्र उनकी पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। 



यह भी पढ़ें: दुश्मनों का खात्मा करने आ रही है नागिन, धांसू प्रोमो में दिखा प्रियंका के अलावा बाकी स्टार कास्ट का चेहरा
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed