ड्रग्स केस में पूछताछ के बाद झूमते-नाचते दिखे ओरी, वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा 'बस मुझे जीने दो'
Orry Viral Video: इन्फ्लूएंसर ओरी हाल ही में ड्रग्स केस के मामले में एंटी-नारकोटिक्स सेल के सामने पेश हुए। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने एक मैसेज दिया है।
विस्तार
बुधवार की रात को ओरहान अवात्रामणि जिन्हें ओरी के नाम से जाना जाता है, ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में इन्फ्लूएंसर पार्टी कर रहे हैं। वह 'आज की रात' गाने पर नाच रहे हैं। एक मौके पर वह तेज म्यूजिक के साथ कूदते हुए नजर आए। डांस करते हुए उन्होंने बीच की उंगली भी दिखाई है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'बस मुझे जीने दो।'
ओरी की इस पोस्ट को कई यूजर्स लाइक कर रहे हैं और उस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'आप जेल से कैसे पोस्ट कर रहे हो?' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'पूछताछ के ब्रेक के दौरान ओरी ने इसे पोस्ट किया है।' एक और यूजर ने लिखा है 'भाई क्या क्या पूछा गया?' एक और यूजर ने पूछा 'आप जेल से बाहर कब आए?'
आपको बता दें कि 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस के मामले में कल ओरी एंटी-नारकोटिक्स सेल के सामने पेश हुए थे। हाल ही में ओरी को कथित ड्रग तस्कर मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख के दावों के बाद पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
शिल्पा शेट्टी ने किया बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख, तस्वीरों के गलत तरह से इस्तेमाल से जुड़ा है मामला
पार्टी में शामिल हुए कई लोगएचटी ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि सुहैल शेख ने पूछताछ में बताया कि उसने दुबई और मुंबई में पार्टियां ऑर्गेनाइज की थीं। इसमें कथित तौर पर नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान और रैपर लोका समेत कई लोग शामिल हुए थे।