पलाश मुछाल को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुईं कजिन, यूजर्स बोले- एक धोखेबाज को…
Palash Muchhal Cousin sister Troll: स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की पोस्टपोन हुई शादी का मामला अलग ही मोड़ ले चुका है। एक कथित चैट ने पलाश को कटघरे में खड़ा कर दिया। इसी बीच म्यूजिक कंपोजर की कजिन सिस्टर ने उन्हें सपोर्ट किया, जिस पर वह ट्रोल होने लगी हैं।
विस्तार
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी हाल ही टल गई। इसके बाद एक कथित चैट सामने आई और पलाश पर रिश्ते में धोखेबाजी का आरोप लगा। इस मामले में कजिन सिस्टर ने सोशल मीडिया पर म्यूजिक कंपोजर को सपोर्ट किया। अब सोशल मीडिया पर पलाश की कजिन सिस्टर ट्रोल हो रही हैं।
यूजर्स ने स्मृति की चुप्पी पर उठाए सवाल?
पलाश मुछाल की कजिन सिस्टर ने बुधवार को एक पोस्ट किया और उसमें लिखा था कि उनका भाई मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। उसको जज ना करें। उन्होंने कथित चैट की तरफ इशारा करते हुए उसे फेक बताया था। बताते चलें कि एक लड़की मैरी डिकोस्टा और पलाश की चैट वायरल हुईं, जिसमें पलाश ने स्मृति संग अपने रिश्ते को लगभग खत्म सा बताया था। इससे ही सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि पलाश, स्मृति को धोखा दे रहा था। ऐसे में जब कजिन सिस्टर ने भाई को सपोर्ट किया तो यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में कहा, ‘बस एक आसान सा सवाल। स्मृति इस मामले पर कमेंट क्यों नहीं कर रही हैं? एक अपडेट सब कुछ साफ कर सकता है।’ इसी तरह का सवाल बार-बार यूजर ने पलाश की कजिन सिस्टर से पूछा है।
पलाश को नेटिजंस ने धोखेबाज कहा
पलाश मुछाल की कजिन सिस्टर के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने धोखेबाजी वाली मुद्दे को भी उठाया है। एक यूजर ने लिखा, ‘तुम उसे सपोर्ट कर रही हो, क्या तुमने उसे लड़की की इंस्टाग्राम स्टोरी नहीं देखी, पलाश साफ-साफ एक धोखेबाज है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप एक धोखेबाज को सपोर्ट कर रही हो क्योंकि वह आपका भाई है। अगर आपको धोखा मिले तो कैसा लगेगा? तब? क्या आप अब भी ‘टेक्नोलॉजी’ को दोष दे सकती हैं। काश आप भी ऐसी ही कंडीशन का सामना करें, तभी आप दूसरों का दर्द समझ पाएंगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उसे चीट क्यों किया?’ इस तरह से सोशल मीडिया यूजर्स की नजर में पलाश एक धोखेबाज बन चुके हैं।

अब तक सामने नहीं आई पलाश और स्मृति की सफाई
शादी टलने के बाद और कथित चैट के बाद स्मृति और पलाश का कोई बयान सामने नहीं आया है। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से मेहंदी और हल्दी फंक्शन की वीडियो हटा दिए हैं। लेकिन पुरानी तस्वीरें अब भी मौजूद हैं। बताते चलें कि 23 नवंबर को क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर, डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी होनी थी। लेकिन उसी दिन मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है। अब स्मृति के पिता को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। इसी बीच पलाश भी वायरल इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी बहन और सिंगर पलक को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया था। पलाश को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इन सब बातों के बीच एक कथित चैट भी वायरल हुईं, जिसमें पलाश किसी मैरी डिकोस्टा नाम की कोरियोग्राफर से फ्लर्ट कर रहे हैं। मैरी डिकोस्टा ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस मामले पर अपना पक्ष रखा है।