सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   deepika padukone becomes first indian actress to star in hollywood walk of fame 2026

Deepika Padukone: न आलिया भट्ट; न प्रियंका चोपड़ा, ऐसा करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं दीपिका पादुकोण

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 03 Jul 2025 08:42 AM IST
विज्ञापन
सार

Hollywood Walk Of Fame 2026: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भारत का नाम ऊंचा कर दिया है। एक्ट्रेस पहली भारतीय बन गई हैं जिन्हें हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 की लिस्ट में शामिल किया गया है।  

deepika padukone becomes first indian actress to star in hollywood walk of fame 2026
दीपिका पादुकोण - फोटो : एक्स
loader

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित कर दिया है। जी हां, हॉलीवुड की प्रतिष्ठित ‘वॉक ऑफ फेम’ लिस्ट में उनका नाम शामिल कर लिया गया है और इस सम्मान के साथ वो पहली भारतीय बनी हैं जिन्हें ये वैश्विक पहचान मिली है। खास बात ये है कि ये उपलब्धि उन्होंने हाल ही में मां बनने के बाद हासिल की है, जिससे ये पल और भी खास बन गया है।

विज्ञापन
Trending Videos

35 अंतरराष्ट्रीय हस्तियों में चमका दीपिका का नाम
साल 2026 के लिए घोषित ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम’ की लिस्ट में दीपिका उन 35 दिग्गजों में शामिल हैं, जिन्हें मोशन पिक्चर्स की कैटेगरी में चुना गया है। इस प्रतिष्ठित सूची में उनके साथ हॉलीवुड के सुपरस्टार टिमोथी चालमेट, डेमी मूर, राशेल मैकऐड्म्स और रामी मालेक जैसे बड़े नाम भी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन




ये खबर भी पढ़ें: Amit Kumar: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ गाने से दिलों में बस गए अमित कुमार, पिता किशोर कुमार से सीखे थे संगीत के गुण

आलिया-प्रियंका को छोड़ा पीछे
दीपिका पादुकोण ने न सिर्फ आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना और कियारा आडवाणी जैसी नई पीढ़ी की अदाकाराओं को पीछे छोड़ा है, बल्कि प्रियंका चोपड़ा जैसी ग्लोबली स्थापित स्टार को भी पछाड़कर खुद को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है।

हॉलीवुड में भी दमदार छाप
दीपिका ने सिर्फ बॉलीवुड तक खुद को सीमित नहीं रखा। उन्होंने ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' जैसी फिल्म से हॉलीवुड में एंट्री की और वहां भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। अब वॉक ऑफ फेम का हिस्सा बनकर उन्होंने इंटरनेशनल मंच पर अपनी उपस्थिति और भी मजबूत कर ली है।

पहले भी हासिल किए हैं ग्लोबल सम्मान
साल 2018 में टाइम मैगजीन ने दीपिका को दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल किया था। इसके बाद TIME100 इम्पैक्ट अवॉर्ड और फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में ट्रॉफी अनवील करने का मौका पाकर उन्होंने भारत का नाम रोशन किया था।

लुई विटॉन और कार्टियर की ब्रांड एंबेसडर
दीपिका को इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स ने भी खूब सराहा। वो लुई विटॉन और कार्टियर जैसी लग्जरी ब्रांड्स का चेहरा बन चुकी हैं। ये उपलब्धि किसी भी भारतीय अभिनेत्री के लिए गौरव की बात है।

आने वाली फिल्में और प्रोजेक्ट्स
दीपिका के पास फिलहाल कई बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें एक फिल्म एटली के निर्देशन में है। इसके अलावा वो अपनी प्रोडक्शन कंपनी के जरिए भी नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।

वॉक ऑफ फेम क्या है?
बता दें ये एक विशेष सम्मान है जो हॉलीवुड बुलेवार्ड पर उन कलाकारों को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया हो। इसका हिस्सा बनना किसी भी कलाकार के लिए एक ऐतिहासिक पल होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed