सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Dhurandhar 2 to Toxic and Ramayana Major Films and Web series releasing in 2026 Event Calender

New Year 2026: ‘धुरंधर 2’ से लेकर ‘रामायण’ तक, 2026 में रिलीज होंगी ये फिल्में; मनोरंजन जगत में यह रहेगा खास

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश खरे Updated Thu, 01 Jan 2026 02:17 AM IST
विज्ञापन
सार

Film and Web Series Releasing in 2026: साल 2026 मनोरंजन प्रेमियों के लिए बेहद खास है। इस साल कई मल्टीस्टारर फिल्में रिलीज होंगी। कई बड़ी फिल्में आपस में टकराएंगी भी। थिएटर ही नहीं ओटीटी भी कई बड़ी रिलीज से गुलजार रहेगा।

Dhurandhar 2 to Toxic and Ramayana Major Films and Web series releasing in 2026 Event Calender
साल 2026 में मनोरंजन जगत में यह होगा खास - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के लिए साल 2026 काफी खास रहने वाला है। इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी जिसमें यश की ‘टॉक्सिक’ से लेकर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’, सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवां’ और रणबीर कपूर की ‘रामायण’ जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट…

Trending Videos


जनवरी- बॉर्डर 2 
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की प्रमुख भूमिका वाली ‘बॉर्डर 2’ एक वॉर-ड्रामा फिल्म है। ‘बॉर्डर 2’ साल 2026 की पहली बड़ी रिलीज फिल्म है, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

फरवरी - मर्दानी 3 
साल 2014 में आई रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ अब एक फ्रेंचाईजी बन गई है। 2026 में रानी मुखर्जी एक बार शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में पर्दे पर वापसी करेंगी। ‘मर्दानी 3’ 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मार्च - टॉक्सिक 
‘केजीएफ’ स्टार यश की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। कुछ ऐसा ही इंतजार उनकी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ का भी किया जा रहा है। यह 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। 

मार्च - धुरंधर 2 
साल 2025 में जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया वो है रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’। दुनियाभर में हजार करोड़ से ज्यादा कमा चुकी इस फिल्म का दूसरा पार्ट 19 फरवरी 2026 में रिलीज होगा।

अप्रैल - भूत बंगला 
हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ के साथ अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर वापस आ रही है। यह संभावत: 2 अप्रैल को रिलीज हो सकती हैं। इसमें अक्षय के साथ परेश रावल और वामिका गब्बी हैं।

'भूत बंगला' में अक्षय, 'धुरंधर 2' में रणवीर और 'बैटल ऑफ गलवां' में सलमान नजर आएंगे

अप्रैल - बैटल ऑफ गलवां 
सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ भी साल 2026 की बड़ी फिल्मों में शामिल है। हाल ही में सलमान खान के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर सामने आया है। यह 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।

अगस्त - नागजिला 
साल 2026 में कार्तिक आर्यन सांपों वाली फिल्म ‘नागजिला’ लेकर आ रहे हैं । करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में कार्तिक इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे। यह 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अक्तूबर - दृश्यम 3 
साल 2026 में अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर बनकर अपने परिवार की रक्षा करने के लिए तैयार है। ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘दृश्यम 3’ 2 अक्तूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। हाल ही में फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई, जिसके बाद अब जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।

नवंबर - रामायण
साल 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है रणबीर कपूर की ‘रामायण’। दो पार्ट में रिलीज होने वाली यह फिल्म भारत के सबसे लोकप्रिय महाकाव्य पर आधारित है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता और यश रावण का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण बनेंगे। फिल्म दिवाली 2026 के मौके पर रिलीज होनी है। 



ये वेब सीरीज भी होंगी रिलीज
इस साल सिर्फ फिल्में ही नहीं कई बड़ी वेब सीरीज के अगले सीजन भी रिलीज होंगे। इस लिस्ट पर भी डालें एक नजर...

फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2 
नवंबर 2024 में रिलीज हुई भारत के विभाजन, स्वतंत्रता और राजनीति पर आधारित वेब सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का दूसरा पार्ट इस साल 9 जनवरी को रिलीज होगा।

तस्करी: द स्मगलर्स वेब 
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' में इमरान हाशमी एक कस्टम ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे। यह 14 जनवरी को रिलीज होगी।

पंचायत सीजन 5 
साल 2020 में 'पंचायत' वेब सीरीज का सीजन 1 रिलीज हुआ था। घर-घर में चर्चित इस सीरीज का अगला सीजन 2026 में रिलीज हो सकता है।

गुल्लक सीजन 5 
मध्यवर्गीय परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित सीरीज 'गुल्लक' के सभी सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा। 2019 में शुरू हुई इस सीरीज का 5वां सीजन इस साल रिलीज हो सकता है।

हीरामंडी सीजन 2 
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' के पहले सीजन को दर्शकों से खूब प्यार मिला। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी स्टारर इस सीरीज का दूसरा सीजन इस साल रिलीज हो सकता है।

साल 2026 में ये एक्टर्स करेंगे डेब्यू 
साल 2025 में राशा थडानी, जुनैद खान और खुशी कपूर जैसे कलाकारों ने बड़ी स्क्रीन पर डेब्यू किया था। इस साल भी ऐसे कई कलाकार हैं जो डेब्यू के लिए तैयार हैं। जानिए…

अगस्तय नंदा 
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा साल 2026 के पहले ही दिन बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। उनकी पहली फिल्म 'इक्कीस' गुरुवार 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो चुकी है। वे इसमें मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। अगस्त्य इससे पहले ओटीटी पर रिलीज हुई  'द आर्चीज' में भी नजर आ चुके हैं।

सिमर भाटिया 
फिल्म ‘इक्कीस’ से अगस्त्य के अपोजिट अभिनेत्री सिमर भाटिया ने भी डेब्यू किया है। सिमर, अक्षय कुमार की भांजी हैं। फिल्म में वह अगस्त्य के अपोजिट नजर आ रही हैं।

शाहरुख की बेटी सुहाना और अक्षय की भांजी सिमर भाटिया, इस साल बॉलीवुड डेब्यू करेंगी

सुहाना खान 
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 2026 में बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। वह शाहरुख की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी। इससे पहले सुहाना ने ओटीटी पर 'द आर्जीच' से डेब्यू किया था।

यशवर्धन आहूजा 
गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा भी एक फिल्म में काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मेधा राणा 
मेधा राणा फिल्म 'बॉर्डर 2' से बड़ी स्क्रीन पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इसमें वह वरुण धवन के अपोजिट नजर आई थीं। मेधा इससे पहले सीरीज 'लंदन फाइल्स' में भी काम कर चुकी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed