सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Web Series ›   Stranger Things 5 Last Episode Update Netflix Crash Due To Series

‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ के आखिरी एपिसोड ने खड़े किए फैंस के रोंगटे, कुछ वक्त के लिए क्रैश हुआ नेटफ्लिक्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Thu, 01 Jan 2026 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार

Stranger Things 5 Last Episode Update: सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में इस सीरीज का पांचवां सीजन स्ट्रीम हुआ। जानिए, आखिरी एपिसोड में क्या-क्या हुआ? 

Stranger Things 5 Last Episode Update Netflix Crash Due To Series
‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ सीरीज - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 का आखिर एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है। फैंस आखिर एपिसोड को लेकर एक्साइटेड दिखे, इस वजह से आधी रात को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कुछ देर के लिए क्रैश भी हुआ। जानिए, सीरीज के आखिर एपिसोड में क्या खास रहा? 

Trending Videos

सीरीज का सबसे लंबा एपिसोड  
'स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 का आखिरी एपिसोड सबसे लंबा था। फाइनल एपिसोड लगभग 2 घंटे और 5 मिनट का था। यह सीरीज अच्छाई और बुराई के कॉन्सेप्ट पर ही है। इस सीरीज में विलेन का किरदार यानी वेक्ना पांचवें सीजन में काफी ताकतवार हो चुका है। ऐसे में इलेंवन (सीरीज का लीड कैरेक्टर) और उसकी टीम के लोग वेक्ना का सामना करने की कोशिश करते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इस तरह आगे बढ़ती है कहानी 
आखिरी एपिसोड की कहानी की बात करें तो वेक्ना (सीरीज का विलेन) 12 बच्चों की मदद से दुनिया को बदलना चाहता है, इन बच्चों में से कई के पास सुपरपावर भी हैं। वेक्ना बच्चों के इस ग्रुप में से सबसे कमजोर बच्चे विल को टारगेट करता है। विल जब बच्चा था तो वह काफी डरता था लेकिन अब वह बदल चुका है। उसके पास भी अब सुपरपावर हैं। जबकि पहले सिर्फ इलेवन और काली के पास सुपरपावर थीं।  

आखिर एपिसोड में मर सकते हैं कुछ किरदार 
आखिर एपिसोड में दिखाया जाता है कि काली अपनी बहन इलेवन से कहा कि जब अपसाइड डाउन (वेक्ना की दुनिया) फटेगा तो वह वही रहे। क्या वेक्ना से लड़ाई में इलेवन अपना बलिदान देगी। क्या इससे उसकी टीम का हौंसला टूट जाएगा? क्या विलेन वेक्ना दुनिया को बदलने के अपने मकसद में कामयाब रहेगा? यह जानने के लिए सीरीज देखनी होगी। इन बातों के ईद-गिर्द सीरीज का आखिर एपिसोड बुना गया है। 

आधी रात क्रैश हुआ नेटफ्लिक्स 
31 दिसंबर को अमेरिका और कनाडा में फैंस सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ देख रहे थे। लेकिन आधी रात को यह ओटीटी प्लेटफॉर्म क्रैश हो गया। भारत में आज सुबह 6.30 बजे सुबह दर्शकों को यह सीरीज देखने को मिली है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed