सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Web Series ›   Stranger Things Season 5 Volume 2 Released In India Now Fans Are Waiting For Final Episode Of The Show

‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 वॉल्यूम 2 भारत में रिलीज, फाइनल एपिसोड के लिए फैंस बेकरार; जानें कबसे होगा स्ट्रीम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 26 Dec 2025 10:13 AM IST
सार

Stranger Things 5 Volume 2 In India: ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ ऐसा शो है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब यह शो अपने अंत की ओर है। सीजन 5 वॉल्यूम 2 भारत में रिलीज हो चुका है। जानिए कबसे देख सकेंगे वॉल्यूम 2 और फाइनल एपिसोड को लेकर क्या है अपडेट…

विज्ञापन
Stranger Things Season 5 Volume 2 Released In India Now Fans Are Waiting For Final Episode Of The Show
स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 2 - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेटफ्लिक्स के सबसे लोकप्रिय साइंस-फिक्शन शोज में से एक ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब यह शो अपने आखिरी एपिसोड की ओर पहुंच रहा है, यही कारण है कि लोगों का उत्साह भी चरम पर है। फैंस ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के सीजन 5 वॉल्यूम 2 को लेकर उत्साहित हैं। आइए जानते हैं कि भारत में सीजन 5 वॉल्यूम 2 को लेकर क्या है अपडेट और फाइनल एपिसोड आया या नहीं...

Trending Videos


वॉल्यूम 2 होने लगा स्ट्रीम, फाइनल एपिसोड का इंतजार
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के अंतिम सीजन के दूसरे भाग के लिए फैंस का उत्साह खत्म हो गया है। क्योंकि भारत में सीजन 5 का वॉल्यूम 2 शुक्रवार यानी आज 26 दिसंबर से सुबह 6:30 से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। यह इस सीजन का सेकेंड पार्ट है, जिसमें तीन एपिसोड हैं। हालांकि, अभी भी फाइनल एपिसोड नहीं आया है। वॉल्यूम 2 के तीन नए एपिसोड के आने के बाद अब इस सीजन के सात एपिसोड हो चुके हैं। लेकिन फाइनल एपिसोड का दर्शकों को अभी भी इंतजार हैं। फाइनल एपिसोड न्यू ईयर के मौके पर 1 जनवरी से स्ट्रीम करेगा, जिसमें कहानी का अंत पता चलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे सुलझेगा अब तक चला आ रहा रहस्य
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 वॉल्यूम 2 के लिए इंतजार इसलिए भी है क्योंकि हॉकिन्स शहर की कहानी जारी है। इन नए एपिसोड में जबरदस्त एक्शन, चौंकाने वाले ट्विस्ट और पसंदीदा किरदारों की वापसी देखने को मिल रही है। साथ ही इन तीन नए एपिसोड के बाद अब फाइनल एपिसोड के लिए फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। सीरीज अपने शानदार एंडिंग की ओर बढ़ रही है और दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि कहानी और लंबे समय से चले आ रहे रहस्य कैसे सुलझेंगे। स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 2 में हॉकिन्स में तनाव चरम पर है, क्योंकि उसे अब तक के सबसे खतरनाक खतरों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल अब इंतजार 1 जनवरी का है, जब इस सीजन का अंतिम एपिसोड रिलीज होगा।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed