आर्यन खान को पहला अवॉर्ड मिलने पर मां गौरी ने जताई खुशी, इस वजह से बोला धन्यवाद; पुरस्कारों पर कही यह बात
Gauri Khan On Aryan Khan Win: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने बेटे आर्यन खान के पहले अवॉर्ड जीतने पर खुशी जताई है। उन्होंने आर्यन को इस बात के लिए थैंक्यू भी बोला है। जानिए गौरी ने क्या कुछ कहा…
विस्तार
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का पहला ही शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ काफी सफल रहा और लोगों ने इसे पसंद किया। अब आर्यन को एक कार्यक्रम में ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद आर्यन ने अपनी टीम का शुक्रिया जताते हुए इस अवॉर्ड को खास अपनी मां गौरी को समर्पित किया। साथ ही उन्होंने मां का खास शुक्रिया भी जताया। अब गौरी खान ने आर्यन के ये अवॉर्ड जीतने पर खुशी जताई है और खुद को गौरवान्वित मां बताया है।
गौरी ने आर्यन का जताया आभार
गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्यन खान को अवॉर्ड मिलने की क्लिप शेयर की है। इस वीडियो में आर्यन अवॉर्ड को अपनी मां को समर्पित करते हुए कह रहे हैं कि 'ये अवॉर्ड मेरी मां के लिए है। क्योंकि मेरी मां मुझे हमेशा कहती हैं जल्दी सोना, लोगों का मजाक नहीं उड़ाना और गाली-गलोच बिल्कुल नहीं।’ अब इस वीडियो को शेयर करते हुए गौरी ने आर्यन को अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मुझे सबसे ज्यादा खुशी और गर्व महसूस कराने के लिए आर्यन तुम्हारा धन्यवाद। अब तुम्हारे सभी अवॉर्ड्स को रखने के लिए एक नई कैबिनेट (अलमारी) डिजाइन करने की बारी है।’
पापा की तरह मुझे भी अवॉर्ड्स बहुत पसंद हैं..
दिल्ली में हुए इवेंट में बतौर निर्देशक अपना पहला अवॉर्ड जीतने के बाद आर्यन ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पूरी टीम का शुक्रिया जताया। इस दौरान अवॉर्ड लेने के बाद अपने स्पीच में उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले मैं पहली बार निर्देशक पर विश्वास करने के लिए कलाकारों, क्रू और नेटफ्लिक्स को धन्यवाद देना चाहूंगा। यह मेरा पहला पुरस्कार है। मुझे और अधिक जीतने की उम्मीद है। मेरे डैड के तरह मुझे भी अवॉर्ड बहुत पसंद हैं। लेकिन ये अवॉर्ड उनके लिए नहीं, मेरी मां के लिए है। क्योंकि मेरी मां मुझे हमेशा कहती है जल्दी सोना, लोगो का मजाक नहीं उड़ान और गाली-गलोच बिल्कुल नहीं और आज इन्हीं सब चीजों के लिए ही मुझे अवॉर्ड मिला है। इसलिए मेरी मां को दुनिया की सबसे खुश महिला बनाने के लिए धन्यवाद। मुझे पता है कि आज घर जा कर मुझे थोड़ी कम डांट पड़ेगी।’
यह खबर भी पढ़ेंः ‘आपका स्वागत है…’, परिणीति-राघव के घर पहुंचीं विश्वकप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर; एक्ट्रेस ने साझा की फोटोज
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रहा है शो
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। इस शो से आर्यन खान ने मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा है। लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, आन्या सिंह, मोना सिंह और सहर बाम्बा की मुख्य भूमिका वाले इस शो में शाहरुख, आमिर और सलमान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स का कैमियो है। शो को क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी पसंद किया था।