‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ के आखिरी एपिसोड में क्या वेक्ना का होगा खात्मा? जानिए कहां देख सकेंगे ये सीरीज
Stranger Things 5 Last Episode: सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 का आखिर एपिसोड जल्द ही स्ट्रीम होगा। जानिए, आखिर एपिसोड में क्या हो सकता है? और इस सीरीज को कहां देखा जा सकता है?
विस्तार
इन दिनों सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का पांचवां सीजन चर्चा में बना हुआ है। फैंस को अब इसके आखिरी एपिसोड का इंतजार है। जानिए, वर्ल्डवाइड और भारत में यह सीरीज किस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है। साथ ही आखिरी एपिसोड की कहानी में क्या खास होगा, जानिए।
भारत में कब देख सकेंगे ये सीरीज
'स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 आठ एपिसोड की सीरीज है। इसका प्रीमियर अलग-अलग हिस्सों में हुआ। पहला प्रीमियर 26 नवंबर, 2025 को हुआ था। दूसरा पार्ट क्रिसमस पर रिलीज हुआ। फिनाले का प्रीमियर न्यू ईयर ईव पर हो रहा है। ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसके आखिरी एपिसोड का रिलीज टाइम अमेरिका, कनाडा और ब्राजील में 31 दिसंबर शाम पांच बजे हैं। वहीं भारत में इस सीरीज का आखिरी एपिसोड 1 जनवरी 2026 को सुबह 6.30 बजे स्ट्रीम होगा।
सबसे लंबा होगा आखिरी एपिसोड
'स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 का आखिरी एपिसोड सबसे लंबा बताया जा रहा है। फाइनल एपिसोड लगभग 2 घंटे और 5 मिनट का है। यह सीरीज इन दिनों सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है, आखिरी एपिसोड के कई स्पॉलर भी सामने आ रहे हैं।
आखिरी एपिसोड में क्या होगा?
यह सीरीज अच्छाई और बुराई के कॉन्सेप्ट पर ही है। इस सीरीज में विलेन का किरदार यानी वेक्ना पांचवें सीजन में काफी ताकतवार हो चुका है। ऐसे में इलेंवन (सीरीज का लीड कैरेक्टर) और उसकी टीम के लोग वेक्ना का सामना करते हैं, इनमें से कई लोगों के पास सुपरपावर भी हैं। पांचवें सीजन में वेक्ना पास खतरनाक योजना है। हो सकता है कि इस बार सीरीज में कुछ किरदार मर भी जाएं। सोशल मीडिया पर एक खबर है कि हॉकिन्स नाम के किरदार को बचाने की कोशिश भी सीरीज में दिख सकती है।