सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   dhurandhar box office collection ranveer singh aditya dhar sanjay dutt r madhavan arjun rampal

Dhurandhar Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का धमाका, तीन दिनों में 150 करोड़ पार हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 08 Dec 2025 02:15 PM IST
सार

Dhurandhar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को रिलीज हुए तीन दिन से ऊपर हो गए हैं। फिल्म ने अब तक ना सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में कमाई के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं।  

विज्ञापन
dhurandhar box office collection ranveer singh aditya dhar sanjay dutt r madhavan arjun rampal
बॉक्स ऑफिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है और इसकी वजह है आदित्य धर निर्देशित स्पाई-एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आए हैं। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ऐसा तूफान मचाया कि कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड टूट गए। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि इस फिल्म का जलवा विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। 
Trending Videos


भारत में फिल्म की कमाई
फिल्म ने पहले ही दिन 28.60 करोड़ की मजबूत ओपनिंग लेकर यह संकेत दे दिया था कि दर्शक इसे खूब पसंद करने वाले हैं। शनिवार को दर्शकों की भीड़ और बढ़ी और कलेक्शन 33 करोड़ तक पहुंच गया। असली धमाका रविवार को हुआ, जब फिल्म ने लगभग 45 करोड़ का बिजनेस किया, जो इसके ओपनिंग वीकेंड का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा। मेकर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्टर के मुताबिक फिल्म ने भारत में अब तक 106.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। महज तीन दिनों में फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। इससे पहले इस साल सिर्फ 'छावा' ही ऐसा कर पाई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत में अब तक नेट कलेक्शन-
दिन कलेक्शन (करोड़)
पहला दिन 28.60
दूसरा दिन 33
तीसरा दिन 44.80
कुल  106.50 (अब तक)
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)




फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 
फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारत में 125.67 करोड़ कमा लिए हैं। हालांकि सोमवार सुबह तक फिल्म ने लगभग 72 लाख का कलेक्शन जोड़ लिया था। हालांकि वीकडेज में गिरावट आम बात है, लेकिन अगर सोमवार का कुल आंकड़ा भी 20 करोड़ के आस-पास रहता है, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रन की ओर बढ़ सकती है।

यह खबर भी पढ़ें: स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं कनिका कपूर, अचानक शख्स ने किया हमला; देखें सिंगर के साथ बदसलूकी का वायरल वीडियो

वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन
फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी शानदार ओपनिंग की है। खासकर अमेरिका-नॉर्थ अमेरिका में, जहां फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 2 मिलियन डॉलर यानी 16.7 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अगर अब तक खाली ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 34.48 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यानी कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन देखें तो फिल्म 160.15 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने ये आंकड़ा सिर्फ तीन दिनों में ही पार कर लिया है। 

रणवीर सिंह के पुराने रिकॉर्ड हुए पीछे
इसी के साथ ही फिल्म 'धुरंधर' ने पहले तीन दिनों में ही रणवीर सिंह की सफल फिल्मों के शुरुआती वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया, जिनमें शामिल हैं- पद्मावत जिसने तीन दिन में 78 करोड़, सिंबा के 75.11 करोड़, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के 46.81 करोड़ शामिल हैं। यानी ये फिल्म रणवीर के करियर की सबसे बड़ी वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed