'शो में अकेली रही और रोई, सबसे अच्छी दोस्त मुझ पर चिल्लाई'; 'बिग बॉस 19' में ऐसा रहा तान्या मित्तल का सफर
Tanya Mittal: तान्या मित्तल 'बिग बॉस 19' का हिस्सा रहीं। वह टॉप 5 फाइनलिस्ट में भी शामिल हुईं। अब उन्होंने शो के अपने अनुभव साझा किए हैं।
विस्तार
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तान्या मित्तल ने बताया कि कंटेस्टेंट नीलम गिरी के साथ अच्छा रिश्ता था लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब हमारे रिश्ते में तनाव आ गया। उन्होंने कहा, 'नीलम ने एक समय मुझसे सवाल पूछा कि क्या तुम झूठ बोलती हो? वह गुस्से में थीं और मुझ पर चिल्लाई थीं।'
उन्होंने बताया 'मैंने एक पेड़ से दोस्ती की, जिसका नाम 'कल्पू काका' है। मुझे लगता है कि मैं सिर्फ एक ही दोस्त बना सकती हूं, और वो हैं कल्पू काका। बिग बॉस ने मुझे वो पेड़ लाने नहीं दिया। अगर मेरे दोस्त मेरे साथ होते, तो मुझे चीजों से बात नहीं करनी पड़ती। मुझे घर में बहुत अकेलापन और तन्हापन महसूस होता था। मुझे घर में बहुत खोया हुआ महसूस होता था। मैंने कभी झूठ नहीं बोला।'
शो में उनके सबसे खुशी के पल के बारे में पूछे जाने पर, तान्या ने कहा, 'मैं शो में बहुत रोई हूं, मैं आपको बता नहीं सकती कि किस पल ने मुझे बहुत खुश किया। हर दिन एक नया चैलेंज होता था, मुझसे वो सब करने को कहा जाता था जो मैं करती आई हूं।' उन्होंने आगे कहा 'मेरी सबसे बड़ी खूबी यह है कि चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे मैं कितनी भी टूटी हुई क्यों न होऊं, मैं हार नहीं मानती।'
एक्टर दिलीप के बरी होने पर पार्वती, रीमा और राम्या ने सर्वाइवर के साथ दिखाई एकजुटता; सपोर्ट में लिखी पोस्ट
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 19' के फिनाले के बाद, एक्टर गौरव खन्ना ने 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी जीती। 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना का मुकाबला टॉप फाइनलिस्ट फरहाना भट्ट से हुआ, वह फर्स्ट रनर-अप रहीं। कंटेस्टेंट तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे भी टॉप पांच में शामिल थे। गौरव खन्ना को विनर ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई।