'ही-मैन हो आप सबके पर बचपन से मेरे हीरो हो..', पिता धर्मेंद्र की याद में बॉबी देओल ने लिखी कविता
Dharmendra 90th Birthday: दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आज 08 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर देओल परिवार के सदस्यों ने ही-मैन से जुड़ी यादें साझा की हैं। धर्मेंद्र के छोटे बेटे और चर्चित एक्टर बॉबी देओल ने अपने पिता की याद में खूबसूरत कविता लिखी है।
विस्तार
अभिनेता धर्मेंद्र अगर हमारे बीच होते तो आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे होते। मगर, बर्थडे से चंद दिन पहले 24 नवंबर 2025 को ही-मैन का निधन हो गया। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस और देओल परिवार के सदस्य उन्हें याद कर रहे हैं। सनी देओल से लेकर हेमा मालिनी और एशा देओल सभी ने धर्मेंद्र से जुड़ी यादें शेयर की हैं। वहीं, बॉबी देओल ने अपने पापा के लिए दिल छू लेने वाली कुछ लाइनें लिखी हैं।
बॉबी ने लिखा- 'आपके संस्कार से हम देओल बने'
बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक पोस्ट शेयर किया है। धर्मेंद्र को बॉलीवुड के ही-मैन के तौर पर जाना गया। बॉबी देओल का कहना है कि वे सबके लिए ही-मैन थे और मेरे हीरो। बॉबी देओल ने पिता को याद करते हुए जो लाइनें लिखी हैं, वह कुछ इस तरह हैं:
मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धरम
आपकी सोच में यह लिख रहा हूं
दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सबको दिया
हर मुस्कुराहट, हर टपकते आंसू में साथ निभाया
हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया
उस तरह जिस तरह सिर्फ हम सबके धरम कर सकते थे
आप स्टार बने तो सबको साथ लेकर हाथ थम के आगे बढ़े
किसी का हाथ नहीं छोड़ा
आपके हमारे पंजाब के डांगो का, साहनेवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया
ही-मैन हो आप सबके
लेकिन बचपन से ही आप मेरे हीरो हो
आप ही से हमने सपने देखना सीखा
आप ही से हमने आत्मविश्वास करना सीखा
आपके संस्कार से हम देओल बने
दिल हो तो आपके जैसा
जुनून हो तो आपके जैसा,
प्यार करो तो आपके जैसा
इंसान बनो तो आपके जैसा
पापा हो आप मेरे
लेकिन धरम हो आप हम सब के
आपका होने पर गर्व है
जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे पापा
लव यू फॉरएवर एंड ऑलवेज
सनी देओल, अभय और अन्य सेलेब्स ने किया रिएक्ट
पिता धर्मेंद्र के लिए बॉबी देओल के इस पोस्ट पर तमाम सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है। बॉबी देओल के बड़े भैया सनी देओल ने हार्ट इमोजी बनाए हैं। वहीं, अभय देओल ने भी रिएक्शन दिया है। इसके अलावा हुमा कुरैशी, फराह खान, मोना सिंह सहित कई अन्य सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है। युवराज सिंह ने लिखा है, 'धरम जी आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे'।
इस महीने रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
अभिनेता धर्मेंद्र के बचपन के कुछ वर्ष उनके पैतृक गांव डांगो में गुजरे थे, जिसका जिक्र भी बॉबी देओल की कविता में हैं। धर्मेंद्र की वहां कुछ जमीन भी थी, जो दिवंगत एक्टर ने अपने भतीजों के नाम कर दी थी। धर्मेद्र को सिनेमा से बेहद लगाव था। जिंदगी के आखिरी दिनों तक वे इसे जीते रहे। उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' है, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी।