{"_id":"6936b2f6088b3990780ff746","slug":"parvathy-rima-ramya-extend-solidarity-to-survivor-after-dileep-acquittal-2025-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एक्टर दिलीप के बरी होने पर पार्वती, रीमा और राम्या ने सर्वाइवर के साथ दिखाई एकजुटता; सपोर्ट में लिखी पोस्ट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
एक्टर दिलीप के बरी होने पर पार्वती, रीमा और राम्या ने सर्वाइवर के साथ दिखाई एकजुटता; सपोर्ट में लिखी पोस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 08 Dec 2025 04:44 PM IST
सार
Actor Dileep Acquitted: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित घटनाओं में शामिल 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने फैसला सुनाया है। इस पर कई अभिनेत्रियों ने अपनी राय जहिर की है।
विज्ञापन
पार्वती, रीमा कलिंगल, चिन्मयी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
केरल की एक अदालत ने मलयालम एक्टर दिलीप को 2017 के सेक्सुअल असॉल्ट केस में बरी कर दिया है। अदालत के फैसले के बाद अभिनेत्री पार्वती, राम्या नम्बीसन, रीमा कलिंगल कई दूसरे लोगों ने दिलीप के बरी होने के बाद सर्वाइवर के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है।
पार्वती
पार्वती, जो सोशल मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं, ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैसले पर रिएक्शन दिया। एक पोस्ट में उन्होंने नतीजे पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'क्या यही इंसाफ है? अब हम एक तैयार की गई स्क्रीनप्ले को बेरहमी से सामने आते हुए देख रहे हैं।'
Trending Videos
पार्वती
पार्वती, जो सोशल मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं, ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैसले पर रिएक्शन दिया। एक पोस्ट में उन्होंने नतीजे पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'क्या यही इंसाफ है? अब हम एक तैयार की गई स्क्रीनप्ले को बेरहमी से सामने आते हुए देख रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
राम्या नम्बीसन
राम्या नम्बीसन ने भी एक महिला की फोटो शेयर करके अपना सपोर्ट दिखाया, जिसके हाथ में 'अवलकोपम' लिखा बैनर था। इस इशारे से, उन्होंने उस सर्वाइवर के साथ एकता का मैसेज दिया जो 8.5 साल से केस लड़ रही है।
रीमा कलिंगल
अभिनेत्री रीमा कलिंगल ने इस मुद्दे पर पहले भी बात की है। अब उन्होंने ऐसी ही एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने इसके साथ लिखा 'हमेशा। पहले से कहीं ज्यादा मजबूत।'
राम्या नम्बीसन ने भी एक महिला की फोटो शेयर करके अपना सपोर्ट दिखाया, जिसके हाथ में 'अवलकोपम' लिखा बैनर था। इस इशारे से, उन्होंने उस सर्वाइवर के साथ एकता का मैसेज दिया जो 8.5 साल से केस लड़ रही है।
रीमा कलिंगल
अभिनेत्री रीमा कलिंगल ने इस मुद्दे पर पहले भी बात की है। अब उन्होंने ऐसी ही एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने इसके साथ लिखा 'हमेशा। पहले से कहीं ज्यादा मजबूत।'
सिंगर चिन्मयी
सिंगर चिन्मयी ने फैसले से पहले एक एक्स पोस्ट में लिखा कि फैसला चाहे जो भी हो, वह हमेशा सर्वाइवर के साथ खड़ी रहेंगी।
साल 2017 के हाई-प्रोफाइल अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी; छह आरोपी दोषी; आठ साल बाद आया फैसला
विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव
फैसले से पहले, 'विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव' ने सर्वाइवर के लिए सपोर्ट दिखाते हुए एक स्टेटमेंट शेयर किया। इसमें लिखा था 'यह कोई आसान सफर नहीं रहा। एक पीड़िता से सर्वाइवर बनने का सफर। इंसाफ के लिए 3215 दिन इंतजार करना पड़ा। उनकी लड़ाई ने सिनेमा, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और केरल राज्य में महिलाओं के लिए कई मुश्किल सफर शुरू किए हैं। इसका असर हमारी सोच पर पड़ा है और बदलाव के लिए आवाजें उठी हैं। उन्होंने इन सबके बीच जो हिम्मत दिखाई है, उसके लिए बहुत कुछ कहा जाना चाहिए। उनकी लड़ाई हर सर्वाइवर के लिए है।'
सिंगर चिन्मयी ने फैसले से पहले एक एक्स पोस्ट में लिखा कि फैसला चाहे जो भी हो, वह हमेशा सर्वाइवर के साथ खड़ी रहेंगी।
साल 2017 के हाई-प्रोफाइल अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी; छह आरोपी दोषी; आठ साल बाद आया फैसला
विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव
फैसले से पहले, 'विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव' ने सर्वाइवर के लिए सपोर्ट दिखाते हुए एक स्टेटमेंट शेयर किया। इसमें लिखा था 'यह कोई आसान सफर नहीं रहा। एक पीड़िता से सर्वाइवर बनने का सफर। इंसाफ के लिए 3215 दिन इंतजार करना पड़ा। उनकी लड़ाई ने सिनेमा, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और केरल राज्य में महिलाओं के लिए कई मुश्किल सफर शुरू किए हैं। इसका असर हमारी सोच पर पड़ा है और बदलाव के लिए आवाजें उठी हैं। उन्होंने इन सबके बीच जो हिम्मत दिखाई है, उसके लिए बहुत कुछ कहा जाना चाहिए। उनकी लड़ाई हर सर्वाइवर के लिए है।'
क्या है पूरा मामला?
फरवरी 2017 में, एक पॉपुलर मलयालम एक्टर को छह लोगों ने किडनैप कर लिया था और चलती कार में उन पर यौन हमला किया था। इस हमले को मुख्य आरोपी पल्सर सुनी ने फिल्माया था, जिन्हें इस मामले में कई अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया गया है।दिलीप को जांच एजेंसी ने मामले में आठवां आरोपी बनाया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने पल्सर सुनी गैंग के साथ मिलकर अपराध की साजिश रची और बाद में जांच के दौरान सबूत छिपाने व गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की। हालांकि अदालत ने उन्हें बरी कर दिया है।
फरवरी 2017 में, एक पॉपुलर मलयालम एक्टर को छह लोगों ने किडनैप कर लिया था और चलती कार में उन पर यौन हमला किया था। इस हमले को मुख्य आरोपी पल्सर सुनी ने फिल्माया था, जिन्हें इस मामले में कई अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया गया है।दिलीप को जांच एजेंसी ने मामले में आठवां आरोपी बनाया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने पल्सर सुनी गैंग के साथ मिलकर अपराध की साजिश रची और बाद में जांच के दौरान सबूत छिपाने व गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की। हालांकि अदालत ने उन्हें बरी कर दिया है।