'भारत और पाकिस्तान दोनों को यह फिल्म देखनी चाहिए', 'इक्कीस' की टीम ने साझा किया धर्मेंद्र का आखिरी संदेश
Dharmendra Final Message: दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आज 08 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें धर्मेंद्र का आखिरी संदेश है, जो उन्होंने भारत और पाकिस्तान के सिने प्रेमियों को दिया है।
विस्तार
बॉलीवुड के ही-मैन दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। आज 08 दिसंबर को एक्टर का 90वां जन्मदिन है। धर्मेंद्र को सिनेमा से बेहद लगाव था। जिंदगी के आखिरी दिनों तक वे इसे जीते रहे। उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' है, जो इस महीने रिलीज होगी। इस फिल्म के मेकर्स ने धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र का फाइनल संदेश है।
धर्मेंद्र ने कही थी दिल छूने वाली बात
फिल्म 'इक्कीस' को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। मैडॉक के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें धर्मेंद्र फिल्म के आखिरी दिन सेट से कुछ दिल छू लेने वाली बातें कहते दिख रहे हैं। उन्होनें कहा, 'मैं बेहद खुश हूं कि मैडॉक फिल्म्स के साथ काम करके। टीम कैप्टन श्रीराम जी (निर्देशक श्रीराम राघवन)। फिल्म बहुत शानदार तरीके से पूरी हुई है। मेरे ख्याल से यह फिल्म भारत और पाकिस्तान, दोनों मुल्कों को देखनी चाहिए'।
शूटिंग के आखिरी दिन भावुक दिखे थे धर्मेंद्र
फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन धर्मेंद्र कुछ भावुक नजर आए थे। उन्होंने आगे कहा, 'फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन मैं कुछ खुश हूं और दुखी हूं। आप सभी को खूब प्यार। कुछ कही, कुछ गलती हो गई हो, उसके लिए क्षमा करना'। बता दें कि फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में लगेगी। इसमें जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा और सिकंदर खेर जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं।
नेटिजन्स बोले- 'क्या ही महान आत्मा थे'
इस वीडियो के साथ मेकर्स ने कैप्शन लिखा है, 'नौ दशकों तक एक ऐसे आइकॉन को श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमें दिखाया कि असली महानता विनम्रता से शुरू होती है'। फिल्म 'इक्कीस' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। धर्मेंद्र के इस आखिरी संदेश पर उनके फैंस भावुक हो रहे हैं। साथ ही उनकी सादगी और विनम्रता की तारीफ कर रहे हैं।