‘सोचती थी दिलीप साहब से मैं ज्यादा प्यार करती हूं या धर्मेंद्र’, सायरा बानो ने शेयर किया यादगार वीडियो
Saira Bano Post On Dharmendra Birthday: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के करीबी लोग, जन्मदिन के मौके पर उनको याद कर रहे हैं। परिवार के अलावा अदाकारा सायरा बानो ने भी धर्मेंद्र के जन्मदिन पर भावुक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की है।
विस्तार
हाल ही में अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हुआ। उनके जाने से हिंदी सिनेमा जगत में एक सूनापन भर गया है। साथ करीबी लोगों काे भी उनकी कमी खल रही है। आज दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र का जन्मदिन है। इस मौके पर परिवार के अलावा सायरा बानो ने भी धर्मेंद्र को याद किया है। दिलीप साहब और धर्मेंद्र से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है।
सायरा बानाे ने साझा किया दिल छू लेने वाला वीडियो
सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया, जिसमें धर्मेंद्र, दिलीप साहब और खुद सायरा बानाे नजर आ रही हैं। वह इस वीडियो में कहती हैं कि धर्मेंद्र की फोटो देखकर हमने कहा था कि ये दिलीप साहब के भाई लगते हैं। साथ ही वह यह भी कहती हैं कि उनके और धर्मेंद्र के बीच इस बात को लेकर एक तरह का कॉम्पिटिशन सा है कि काैन दिलीप साहब को ज्यादा प्यार करता है। वैसे सायरा मानती थीं कि वही दिलीप साहब को ज्यादा प्यार करती हैं।
धर्मेंद्र के लिए लिखा भावुक पोस्ट
सायरा बानो ने वीडियो शेयर करने के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है। इसमें वह धर्मेंद्र की शख्सियत, खासियत का जिक्र करती हैं। वह लिखती हैं, ‘धरम जी को अगर मैं शब्दों में बयां करना चाहूं, तो यह कभी भी आसान नहीं होगा। कुछ लोग बहुत बड़े होते हैं, बहुत नरम दिल होते हैं, बहुत प्यारे होते हैं। धर्मेंद्र ऐसे ही थे। उनकी विनम्रता बिल्कुल दिलीप साहब जैसी थी। सितारों से भरी दुनिया में वह अलग तरह से चमकते थे।’
सायरा बानो आगे लिखती हैं, ‘वह (धर्मेंद्र) हमेशा हमारे परिवार के बहुत करीब थे।’ जिस तरह से वह दिलीप साहब से प्यार करते थे। कभी-कभी मैं यह तय नहीं कर पाती थी कि दिलीप साहब को मैं या फिर धरम जी कौन ज्यादा प्यार करता था। उनका रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा था।’
ये खबर भी पढ़ें: 'भारत और पाकिस्तान दोनों को यह फिल्म देखनी चाहिए', 'इक्कीस' की टीम ने साझा किया धर्मेंद का आखिरी संदेश
सायरा बानो को खली धर्मेंद्र की कमी
अपनी पोस्ट में सायरा बानो आगे लिखती हैं, ‘आज धरम जी के जन्मदिन पर, मेरा दिल भारी है। भारी इसलिए क्योंकि काश वह अभी भी हमारे साथ होते। लेकिन मुझे यह भी यकीन है कि वह अब दिलीप साहब के साथ हैं। दोनों कहीं एक शांत, अच्छी दुनिया में हैं और हंसते हुए बातें कर रहे हैं।’
आखिरी में सायरा बानो लिखती हैं, ‘हैप्पी बर्थडे, धरम जी। आप भले ही यहां न हों, लेकिन आपकी अच्छाई, आपका अपनापन, आपकी विनम्रता बनी रहेगी और आपके लिए हमारा प्यार भी हमेशा बना रहेगा।’