Dilip Joshi: 45 दिनों में कैसे कम किया 16 किलो वजन, अब जेठालाल ने खुद बताई सच्चाई
Dilip Joshi Aka Jethalal On Weight Loss: पिछले दिनों जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी के वजन कम करने और गजब के ट्रांसफॉर्मेशन की खबरें काफी सुर्खियों में रही थीं। अब अभिनेता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विस्तार
टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानी दिलीप जोशी पिछले दिनों तब सुर्खियों में आ गए जब उनके 45 दिनों में 16 किलो वजन कम करने की खबर सामने आई। इसके बाद हर कोई उनके इस गजब ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करने लगा। अब इस खबर पर खुद जेठालाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

दिलीप जोशी बोले- 1992 में किया था कम
हाल ही में दिलीप जोशी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान जब वो रेड कार्पेट पर पोज देने के लिए आए, तो वहां मौजूद फोटोग्राफर्स और पैपराजी ने उनसे उनके वजन कम करने को लेकर सवाल किया। फोटोग्राफर्स ने जेठालाल से इतने कम समय में इतना अधिक वजन कम करने का राज पूछा। इस पर दिलीप जोशी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘अरे 1992 में किया था भाई। अभी पता नहीं किसी ने सोशल मीडिया पर चला दिया यार।’ अब दिलीप जोशी का ये जवाब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)
पिछले दिनों आई थी खबर
पिछले दिनों ऐसी खबरें सुर्खियां बनी थीं कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने सिर्फ 45 दिनों में 16 किलो वजन कम कर लिया है। वो भी बिना जिम जाए, सिर्फ अपनी डाइट को कंट्रोल करके। ऐसे में इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान था और दिलीप जोशी से इसके पीछे का राज जानना चाहता था। 57 वर्षीय अभिनेता ने अपने इस बदलाव का क्रेडिट अपनी अनुशासित दिनचर्या को दिया।
यह खबर भी पढ़ेंः MS Dhoni Viral Photo: धोनी की तस्वीर देख यूजर्स को याद आए 'जेठालाल', बोले- 'ये महेंद्र लाल धोनी लाल गड़ा हैं'
कई बड़ी फिल्मों में नजर आए हैं दिलीप जोशी
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल के किरदार से घर-घर में मशहूर हुए दिलीप जोशी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं। वो ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘खिलाड़ी 420’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आए हैं।