Chamkila Trailer: पंजाबी लोकसंगीत का सबसे ‘चमकीला’ नाम, दिलजीत की दमदार अदाकारी, फिर लय में दिखे इम्तियाज
दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के लिए दर्शकों के उत्साह को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
विस्तार
गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। दर्शकों में अभी से ही इस फिल्म के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शकों के उत्साह को देखते हुए आज मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
जीरो से कैसे हीरो बने अमर सिंह चमकीला
यह फिल्म पंजाब के रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की अनकही सच्ची कहानी को पेश करती है, जो 80 के दशक में गरीबी के साये से उभरे और अपने संगीत के कारण लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचे। अमर सिंह चमकीला की महज 27 साल की उम्र में सरेआम हत्या कर दी गई थी। दर्शक अब उनकी इसी कहानी को पर्दे पर देख पाएंगे। उन्हें पंजाब का एल्विस प्रेस्ली भी कहा जाता है। 2 मिनट 37 सेकंड का ये ट्रेलर बेहद शानदार है। इसमें अमर सिंह चमकीला ने कैसे जीरो से अपनी शुरुआत की थी।
अमर सिंह चमकीला के किरदार में खूब जचे दिलजीत
दिलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकीला के किरदार में खूब जच रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी अमरजोत के किरदार में परिणीति चोपड़ा ने शानदार अभिनय किया है। ट्रेलर में दिखाया गया कि ज उन्होंने गाना शुरू किया तो उनपर गंदे गाने को लेकर भी आरोप लगाए गए। एक तरफ जहां वह लगातार फेमस हो रहे थे।वहीं, दूसरी ओर उनके कई दुश्मन भी बढ़ रहे थे। दिलजीत ने बखूबी अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है।
एआर रहमान ने फिल्म को दिया संगीत
'चमकीला' फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है, जो इम्तियाज अली की पिछली फिल्मों 'रॉकस्टार', 'हाईवे' और 'तमाशा' के लिए भी संगीत तैयार कर चुके हैं। इम्तियाज अली की बहुचर्चित फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में परिणीति और दिलजीत ने अपने गाने खुद गाए हैं और साथ ही साथ उन गानों की लाइव रिकॉर्डिंग की गई है। दर्शक इस फिल्मों को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 12 अप्रैल 2024 को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।