Sky Force: 'फाइटर' से हुई 'स्काई फोर्स' की तुलना तो भड़के सिद्धार्थ आनंद! अक्षय कुमार के फैंस पर किया कटाक्ष?
हाल ही में एक पोस्ट में फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने एक नोट लिखा, जिसे देख फैंस ने कहा कि इसके जरिए निर्देशक ने अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स पर कटाक्ष किया है।
विस्तार
फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने असुरक्षा के बारे में एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा की, जिसे देख ऐसा लगा कि वह पोस्ट अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के समर्थकों पर कटाक्ष थी। दरअसल, एक्स पर साझा की गई इस पोस्ट ने कई लोगों का ध्यान खींचा, जिससे स्काई फोर्स और आनंद की फाइटर (2024) के बीच की तुलना को लेकर यूजर्स की ओर से विभिन्न टिप्पणियां और प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
सिद्धार्थ आनंद का पोस्ट
कुछ लोगों ने इस पोस्ट को अक्षय कुमार अभिनीत 'स्काई फोर्स' पर कटाक्ष के रूप में देखा, जिसने ऑनलाइन चर्चा बटोरी। सिद्धार्थ ने लिखा, 'हाहाहाहा। असुरक्षा की भावना नए स्तर पर पहुंच गई है। आज मैं खुद को बहुत महत्वपूर्ण महसूस कर रहा हूं। खुद पर भरोसा रखो। चलो यार। एक पुरानी कहावत है- एक और मोमबत्ती बुझा देने से आपकी मोमबत्ती नहीं जलेगी, लेकिन अफसोस।'
सिद्धार्थ आनंद को भी लोगों ने दी सलाह
हालांकि सिद्धार्थ आनंद ने सीधे तौर पर स्काई फोर्स का जिक्र नहीं किया, लेकिन प्रशंसकों ने उनकी टिप्पणी को फिल्म और उनकी 2024 की फिल्म फाइटर के बीच की जा रही तुलना के रूप में समझा। दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू करते हुए दर्शक 'स्काई फोर्स' को सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' से बेहतर बता रहे थे। वहीं, कुछ यूजर्स ने निर्देशक को सलाह दी कि अगर एक फिल्म एक ही विषय पर है तो तुलना होना लाजमी है, अगर किसी फिल्म की समीक्षा अच्छी है तो उसे स्वीकार करें।
फिल्म की कहानी और कलाकार
बात करें 'स्काई फोर्स' की तो इसमें अक्षय कुमार एक भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका में हैं, जो कई सैनिकों की मौत के बाद बदला लेने के मिशन पर निकलता है। संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस हाई-स्टेक थ्रिलर में शानदार एयर वॉर, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और भारतीय सैनिकों की बहादुरी को दिखाने वाली एक मनोरंजक कहानी है। अक्षय के साथ नवोदित वीर पहाड़िया भी हैं, जो एक और आईएएफ अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं और सारा अली खान, जो वीर की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में निमरत कौर भी अहम भूमिका में हैं।