{"_id":"68c9c0ade878c7b88a063a44","slug":"disha-patani-shares-photos-in-black-dress-fans-call-her-hottest-girl-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Disha Patani: ब्लैक ड्रेस में दिशा पाटनी ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, यूजर्स ने जमकर की तारीफ","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Disha Patani: ब्लैक ड्रेस में दिशा पाटनी ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, यूजर्स ने जमकर की तारीफ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
सार
Disha Patani Photos: दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को उनके फैंस लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं।

दिशा पाटनी
- फोटो : इंस्टाग्राम @dishapatani
विज्ञापन
विस्तार
दिशा पाटनी अपने बेहतरीन लुक की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क फैशन वीक 2025 के दौरान दिशा ने केल्विन क्लेन शो में सबका ध्यान खींचा। अभिनेत्री ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं।
ब्लैक ड्रेस में दिखीं दिशा
दिशा एक पारदर्शी काले रंग की ड्रेस में नजर आईं, जो उनके ऊपर काफी अच्छी लग रही थी। उन्होंने स्लीक हाई-वेस्ट ट्राउजर्स और कम से कम एक्सेसरीज पहनी। इस लुक में वह काफी बोल्ड लग रही हैं। अपने लंबे बालों और अपने चेहरे के भावों को निखारते हुए सॉफ्ट मेकअप में दिशा हर फ्रेम में आत्मविश्वास से भरी दिखीं।

Trending Videos
ब्लैक ड्रेस में दिखीं दिशा
दिशा एक पारदर्शी काले रंग की ड्रेस में नजर आईं, जो उनके ऊपर काफी अच्छी लग रही थी। उन्होंने स्लीक हाई-वेस्ट ट्राउजर्स और कम से कम एक्सेसरीज पहनी। इस लुक में वह काफी बोल्ड लग रही हैं। अपने लंबे बालों और अपने चेहरे के भावों को निखारते हुए सॉफ्ट मेकअप में दिशा हर फ्रेम में आत्मविश्वास से भरी दिखीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए कमेंट
दिशा के फैंस ने उनकी तस्वीरों को लाइक किया है और खूब तारीफ की हैं। एक फैन ने उन्हें 'बहुत खूबसूरत' बताया। एक दूसरे ने लिखा 'बहुत हॉट।' एक यूजर ने कहा 'आप काले कपड़ों में बहुत अच्छी लगती हो।' एक और यूजर ने दिशा की फिट बॉडी की तारीफ की है।
यह खबर भी पढ़ें: Robert Redford: अनिल कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, रॉबर्ट रेडफोर्ड के निधन पर भावुक हुए बॉलीवुड कलाकार
दिशा के फैंस ने उनकी तस्वीरों को लाइक किया है और खूब तारीफ की हैं। एक फैन ने उन्हें 'बहुत खूबसूरत' बताया। एक दूसरे ने लिखा 'बहुत हॉट।' एक यूजर ने कहा 'आप काले कपड़ों में बहुत अच्छी लगती हो।' एक और यूजर ने दिशा की फिट बॉडी की तारीफ की है।
यह खबर भी पढ़ें: Robert Redford: अनिल कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, रॉबर्ट रेडफोर्ड के निधन पर भावुक हुए बॉलीवुड कलाकार
दिशा के घर पर गोलीबारी
जहां दिशा की तस्वीरें हर जगह लोगों का दिल जीत रही हैं, वहीं उनके परिवार को एक बेहद बेचैन करने वाली घटना का सामना करना पड़ा। 12 सितंबर को, अज्ञात हमलावरों ने बरेली के सिविल लाइंस स्थित उनके पिता जगदीश पाटनी के घर के बाहर गोलीबारी की।
जहां दिशा की तस्वीरें हर जगह लोगों का दिल जीत रही हैं, वहीं उनके परिवार को एक बेहद बेचैन करने वाली घटना का सामना करना पड़ा। 12 सितंबर को, अज्ञात हमलावरों ने बरेली के सिविल लाइंस स्थित उनके पिता जगदीश पाटनी के घर के बाहर गोलीबारी की।
जगदीश पाटनी
जगदीश पटानी ने एएनआई को बताया 'दो अज्ञात हमलावरों ने मेरे घर पर गोलीबारी की। बरेली पुलिस, एसएसपी और एडीजी सभी इस मामले में काम कर रहे हैं। गोलियां स्थानीय नहीं हैं। मुझे लगता है कि 8-10 राउंड गोलियां चलाई गईं। मुझे सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि गोल्डी बरार ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन अभी तक ये पता नहीं है कि गोली किसने चलाई है।'
जगदीश पटानी ने एएनआई को बताया 'दो अज्ञात हमलावरों ने मेरे घर पर गोलीबारी की। बरेली पुलिस, एसएसपी और एडीजी सभी इस मामले में काम कर रहे हैं। गोलियां स्थानीय नहीं हैं। मुझे लगता है कि 8-10 राउंड गोलियां चलाई गईं। मुझे सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि गोल्डी बरार ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन अभी तक ये पता नहीं है कि गोली किसने चलाई है।'