{"_id":"68ca6f049d323cbb0c034720","slug":"dhanashree-verma-speaks-on-yuzvendra-chahal-divorce-cheating-rumours-rise-and-fall-show-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dhanashree: 'सब झूठ है, मैं मुंह खोल दूंगी तो...', चहल को धोखा देने के आरोप पर धनश्री का तीखा जवाब","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Dhanashree: 'सब झूठ है, मैं मुंह खोल दूंगी तो...', चहल को धोखा देने के आरोप पर धनश्री का तीखा जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal: शो राइज एंड फॉल में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अब तक अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर चहल संग अपने रिश्ते को लेकर बात की।

धनश्री वर्मा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। शो में उनका सफर जितना मनोरंजक रहा है, उतना ही चर्चा का विषय भी बन गया है। वजह है उनके निजी जीवन से जुड़े वो किस्से, जिन पर वो पहली बार खुलकर बात कर रही हैं। खासकर अपने पूर्व पति और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद उठी अफवाहों पर धनश्री ने जो जवाब दिया, उसने सबका ध्यान खींच लिया।
तलाक पर तोड़ी चुप्पी
धनश्री और चहल का रिश्ता 2020 में शादी के बंधन में बंधा था। लेकिन कुछ ही वर्षों में दरार पड़ने लगीं और फरवरी 2025 में दोनों का तलाक आधिकारिक हो गया। लंबे समय तक इस रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होती रहीं। शो में जब इस मुद्दे पर सवाल आया, तो धनश्री ने कहा- 'लोग कहानियां गढ़ते हैं, लेकिन असलियत सिर्फ हम जानते हैं। मैंने इन सबको पीछे छोड़ दिया है।'
ये खबर भी पढ़ें: Narendra Modi: कंगना ने तस्वीर शेयर कर दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, अनुपम खेर ने की लंबी उम्र की कामना
बेवफाई की अफवाहों पर तीखा जवाब
शो में हाल ही में कंटेस्टेंट अरबाज पटेल ने धनश्री से सवाल किया कि उन्होंने सुना था कि धनश्री ने चहल को चीट किया था। इस पर धनश्री ने गुस्से में कहा- 'ये सब झूठ है। उन्हें डर है कि अगर मैंने सच बता दिया तो बातें बाहर आ जाएंगी। मैं अगर सब कुछ खोलकर रख दूं तो यह शो भी छोटा लगने लगेगा।' उनके इस बयान ने यह साफ कर दिया कि रिश्ते में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसे अब तक सामने नहीं लाया गया है।
रिश्ते पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी
धनश्री ने तलाक के बाद चहल के बर्ताव को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- 'रिश्ते में रहते हुए सम्मान बनाए रखना सबसे जरूरी होता है। मैं चाहती तो उन्हें नीचा दिखा सकती थी, लेकिन मैंने हमेशा उनकी इज्जत की क्योंकि वे मेरे पति थे। आज भी मैं उस रिश्ते की गरिमा समझती हूं।'
नया रिश्ता बनाने से इंकार
धनश्री ने साफ किया कि फिलहाल उनका किसी रिश्ते में जाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- 'मैंने अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेला है। अब मुझे किसी की जरूरत नहीं है। मैं इस इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनकर रहना चाहती हूं।'
राइज एंड फॉल में हो रहे खुलासे
बता दें शो राइज एंड फॉल में धनश्री के अलावा कई जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं। भोजपुरी स्टार पवन सिंह से लेकर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी तक, शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स अपनी जिदंगी से जुड़े कुछ किस्सों को साझा कर सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं।

Trending Videos
तलाक पर तोड़ी चुप्पी
धनश्री और चहल का रिश्ता 2020 में शादी के बंधन में बंधा था। लेकिन कुछ ही वर्षों में दरार पड़ने लगीं और फरवरी 2025 में दोनों का तलाक आधिकारिक हो गया। लंबे समय तक इस रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होती रहीं। शो में जब इस मुद्दे पर सवाल आया, तो धनश्री ने कहा- 'लोग कहानियां गढ़ते हैं, लेकिन असलियत सिर्फ हम जानते हैं। मैंने इन सबको पीछे छोड़ दिया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
ये खबर भी पढ़ें: Narendra Modi: कंगना ने तस्वीर शेयर कर दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, अनुपम खेर ने की लंबी उम्र की कामना
बेवफाई की अफवाहों पर तीखा जवाब
शो में हाल ही में कंटेस्टेंट अरबाज पटेल ने धनश्री से सवाल किया कि उन्होंने सुना था कि धनश्री ने चहल को चीट किया था। इस पर धनश्री ने गुस्से में कहा- 'ये सब झूठ है। उन्हें डर है कि अगर मैंने सच बता दिया तो बातें बाहर आ जाएंगी। मैं अगर सब कुछ खोलकर रख दूं तो यह शो भी छोटा लगने लगेगा।' उनके इस बयान ने यह साफ कर दिया कि रिश्ते में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसे अब तक सामने नहीं लाया गया है।
View this post on Instagram
रिश्ते पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी
धनश्री ने तलाक के बाद चहल के बर्ताव को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- 'रिश्ते में रहते हुए सम्मान बनाए रखना सबसे जरूरी होता है। मैं चाहती तो उन्हें नीचा दिखा सकती थी, लेकिन मैंने हमेशा उनकी इज्जत की क्योंकि वे मेरे पति थे। आज भी मैं उस रिश्ते की गरिमा समझती हूं।'
नया रिश्ता बनाने से इंकार
धनश्री ने साफ किया कि फिलहाल उनका किसी रिश्ते में जाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- 'मैंने अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेला है। अब मुझे किसी की जरूरत नहीं है। मैं इस इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनकर रहना चाहती हूं।'
राइज एंड फॉल में हो रहे खुलासे
बता दें शो राइज एंड फॉल में धनश्री के अलावा कई जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं। भोजपुरी स्टार पवन सिंह से लेकर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी तक, शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स अपनी जिदंगी से जुड़े कुछ किस्सों को साझा कर सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं।