सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Dwayne Johnson Announces Start Of Final Jumanji Film The Original Cast Will Be Back

पर्दे पर फिर दिखेगी ‘जुमांजी’ की दुनिया, ड्वेन जॉनसन ने की फ्रेंचाइजी के फाइनल पार्ट की घोषणा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 12 Nov 2025 02:50 PM IST
सार

Jumanji Final Part: हॉलीवुड की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी ‘जुमांजी’ का अब फाइनल पार्ट आने वाला है। अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने एक पोस्ट साझा कर इस बारे में बड़ी जानकारी दी है।

विज्ञापन
Dwayne Johnson Announces Start Of Final Jumanji Film The Original Cast Will Be Back
जुमांजी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन की सुपरहिट फिल्म ‘जुमांजी’ का अब चौथा पार्ट आने वाला है। अभिनेता ने खुद इस फिल्म के फाइनल पार्ट की शुरुआत की घोषणा की है। उन्होंने इसे एक दिल को छू लेने वाला मजेदार रोमांच बताया है। ड्वेन इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। 

Trending Videos

ड्वेन ने जताई खुशी
अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पहले टेबल रीड के लिए लॉस एंजिल्स में इकट्ठा हुए कलाकारों की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कहा कि यह थ्रीक्वल इस पसंदीदा फ्रेंचाइजी का एक खूबसूरत इमोशनल अंत होगी। पूरी टीम को फिर से एक साथ पाकर बहुत अच्छा लगा। इतनी जोर से हंसते-हंसते हमारे जबड़े दुखने लगे थे। हम सबने इस बारे में बात की कि हमने इस तरह के आनंद और मस्ती को कितना मिस किया है। ड्वेन ने कैप्शन में लिखा, ‘चलो एक अच्छी फिल्म बनाते हैं।’

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Dwayne Johnson (@therock)


 

जेक कासडन करेंगे निर्देशन
जेक कासडन द्वारा निर्देशित इस आगामी फिल्म में ड्वेन जॉनसन के साथ ‘जुमांजी’ के नियमित कलाकार केविन हार्ट, जैक ब्लैक और करेन गिलन भी वापसी करेंगे। इस फिल्म की कहानी जेफ पिंकनर और स्कॉट रोसेनबर्ग ने ही लिखी है, जो पिछली फिल्मों के भी लेखक थे। अभिनेता एलेक्स वोल्फ, मैडिसन इसमैन, सेर'डेरियस ब्लेन और मॉर्गन टर्नर, जिन्होंने पिछली दो फिल्मों में रियल दुनिया के लड़कों की भूमिकाएं निभाई थीं, उनके भी अक्वाफिना के साथ वापसी करने की उम्मीद है।

यह खबर भी पढ़ेंः रश्मिका की फिल्म की सक्सेस मीट में शामिल होंगे विजय देवरकोंडा, ‘द गर्लफ्रेंड’ के मेकर्स ने दी जानकारी

1995 में हुई थी फ्रेंचाइजी की शुरुआत
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जुमांजी’ साल 1995 में आई थी। इसके दो दशक भी ज्यादा के वक्त के बाद फिल्म का दूसरा पार्ट ‘जुमांजी: वेलकम टू द जंगल’ (2017) रिलीज हुआ था। इसने बोर्ड गेम को वीडियो गेम में बदलकर नई पीढ़ी के लिए इस अवधारणा को नया रूप दिया। इस फिल्म ने दुनिया भर में 962.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की और इसके बाद 2019 में ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल’ आई। इस फिल्म ने दुनिया भर में 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed