पर्दे पर फिर दिखेगी ‘जुमांजी’ की दुनिया, ड्वेन जॉनसन ने की फ्रेंचाइजी के फाइनल पार्ट की घोषणा
Jumanji Final Part: हॉलीवुड की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी ‘जुमांजी’ का अब फाइनल पार्ट आने वाला है। अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने एक पोस्ट साझा कर इस बारे में बड़ी जानकारी दी है।
विस्तार
हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन की सुपरहिट फिल्म ‘जुमांजी’ का अब चौथा पार्ट आने वाला है। अभिनेता ने खुद इस फिल्म के फाइनल पार्ट की शुरुआत की घोषणा की है। उन्होंने इसे एक दिल को छू लेने वाला मजेदार रोमांच बताया है। ड्वेन इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।
ड्वेन ने जताई खुशी
अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पहले टेबल रीड के लिए लॉस एंजिल्स में इकट्ठा हुए कलाकारों की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कहा कि यह थ्रीक्वल इस पसंदीदा फ्रेंचाइजी का एक खूबसूरत इमोशनल अंत होगी। पूरी टीम को फिर से एक साथ पाकर बहुत अच्छा लगा। इतनी जोर से हंसते-हंसते हमारे जबड़े दुखने लगे थे। हम सबने इस बारे में बात की कि हमने इस तरह के आनंद और मस्ती को कितना मिस किया है। ड्वेन ने कैप्शन में लिखा, ‘चलो एक अच्छी फिल्म बनाते हैं।’
जेक कासडन करेंगे निर्देशन
जेक कासडन द्वारा निर्देशित इस आगामी फिल्म में ड्वेन जॉनसन के साथ ‘जुमांजी’ के नियमित कलाकार केविन हार्ट, जैक ब्लैक और करेन गिलन भी वापसी करेंगे। इस फिल्म की कहानी जेफ पिंकनर और स्कॉट रोसेनबर्ग ने ही लिखी है, जो पिछली फिल्मों के भी लेखक थे। अभिनेता एलेक्स वोल्फ, मैडिसन इसमैन, सेर'डेरियस ब्लेन और मॉर्गन टर्नर, जिन्होंने पिछली दो फिल्मों में रियल दुनिया के लड़कों की भूमिकाएं निभाई थीं, उनके भी अक्वाफिना के साथ वापसी करने की उम्मीद है।
यह खबर भी पढ़ेंः रश्मिका की फिल्म की सक्सेस मीट में शामिल होंगे विजय देवरकोंडा, ‘द गर्लफ्रेंड’ के मेकर्स ने दी जानकारी
1995 में हुई थी फ्रेंचाइजी की शुरुआत
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जुमांजी’ साल 1995 में आई थी। इसके दो दशक भी ज्यादा के वक्त के बाद फिल्म का दूसरा पार्ट ‘जुमांजी: वेलकम टू द जंगल’ (2017) रिलीज हुआ था। इसने बोर्ड गेम को वीडियो गेम में बदलकर नई पीढ़ी के लिए इस अवधारणा को नया रूप दिया। इस फिल्म ने दुनिया भर में 962.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की और इसके बाद 2019 में ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल’ आई। इस फिल्म ने दुनिया भर में 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की।