सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Esha Deol shared that her orthodox father Dharmendra opposed her film career and wanted her married by 18

Esha Deol: एशा देओल ने पिता धर्मेंद्र को बताया रूढ़िवादी, 18 साल की उम्र में कर देना चाहते थे बेटी की शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 13 Sep 2024 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार

एशा ने कहा, "वह नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में प्रवेश करूं। वह थोड़े रूढ़िवादी हैं और सही भी हैं। वह एक पंजाबी पिता हैं, और वह चाहते थे कि हम 18 साल की उम्र में शादी करके घर बसा लें।"

Esha Deol shared that her orthodox father Dharmendra opposed her film career and wanted her married by 18
एशा देओल, धर्मेंद्र - फोटो : इंस्टाग्राम @imeshadeol
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और हीमैन धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल की निजी जिंदगी काफी उलझनों भरी रही है। भरत तख्तानी के साथ इस साल उनका रिश्ता टूटा है। करीब 12 साल शादी में रहने के बाद इस साल फरवरी में दोनों ने तलाक ले लिया। एशा देओल को अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अब हाल ही में, एशा ने अपने पिता धर्मेंद्र को रूढ़िवादी बताया है और कहा है कि वह नहीं चाहते थे कि एशा कभी भी फिल्मों में आए।
Trending Videos


पिता को बताया रूढ़िवादी
हाल ही में एक साक्षात्कार में, एशा ने कहा, "वह नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में प्रवेश करूं। वह थोड़े रूढ़िवादी हैं और सही भी हैं। वह एक पंजाबी पिता हैं, और वह चाहते थे कि हम 18 साल की उम्र में शादी करके घर बसा लें।" उन्होंने आगे बताया कि एक ऐसा दौर था, जब वह देर रात तक बाहर जाने के लिए वह झूठ बोलती थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिता को मनाकर फिल्मों में आई थीं एशा
अभिनेत्री ने आगे कहा, "यह उनकी कंडीशनिंग है, वह ऐसी जगह से आते हैं जहां उनके घर की सभी महिलाओं को इसी तरह पाला गया था, लेकिन मेरी परवरिश बहुत अलग थी।"  अभिनेत्री ने बताया कि अपनी मां हेमा मालिनी के साथ पली-बढ़ी होने की वजह से ही उन्हें फिल्मों में करियर बनाने की इच्छा हुई। एशा अपना नाम खुद बनाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें अपने पिता को मनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने माना कि उन्हें मनाना काफी चैलेंजिंग था, हालांकि अब स्थिति बदल गई है।

एशा की दादी भी थीं सख्त
एशा ने यह भी बताया कि वह एक सख्त घर में पली-बढ़ी थी, जहां उनकी नानी ने छोटी स्कर्ट, स्पेगेटी टॉप पहनने और देर तक बाहर रहने के खिलाफ नियम बनाए थे। एशा ने कहा, "मेरी दादी बहुत सख्त थीं। हमें स्पेगेटी और छोटी स्कर्ट पहनकर बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। हमें कई बार देर रात तक जागने की अनुमति नहीं थी।" एशा ने बताया कि वह रात में बाहर जाने के लिए अपने माता-पिता से झूठ बोलती थी, उन्होंने स्वीकार किया कि इन नियमों के बावजूद
अभिनेत्री ने उन अनुभवों का आनंद लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed