आलिया-प्रियंका और कटरीना की ‘जी ले जरा’ पर फरहान ने दी बड़ी अपडेट, जानें बनेगी या ठंडे बस्ते में गई यह फिल्म?
Farhan Akhtar On Jee Le Zaraa: फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली ‘जी ले जरा’ को लेकर नई अपडेट सामने आएगी। फरहान ने खुद बताया कि क्या होगा इस फिल्म का भविष्य…
विस्तार
अब से लगभग चार साल पहले साल 2021 में फरहान अख्तर ने एक नई फिल्म की घोषणा की थी। ‘दिल चाहता है’ के बाद फरहान ने आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ को लेकर ‘जी ले जरा’ की अनाउंसमेंट की थी। इसे एक ट्रैवल-ड्रामा फिल्म बताया गया था। लेकिन बाद में फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया और फिल्म टल गई। अब फरहान अख्तर ने इस फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट दी है। जिसने फैंस को फिर से उत्साहित कर दिया है।
जल्द शुरू होगा फिल्म पर काम
डेक्कन क्रॉनिकल के साथ हालिया बातचीत में फरहान ने ‘जी ले जरा’ को लेकर स्पष्ट किया कि फिल्म पर काम जल्द ही फिरसे शुरू होगा। निर्देशक ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो कलाकारों की तारीखें पाने की कोशिश करना दर्दनाक था। लेकिन हमने सब सुलझा लिया है। हम जल्द ही शुरू करेंगे। फरहान के इस स्पष्टिकरण के बाद अब फैंस आलिया, प्रियंका और कटरीना को साथ देखने के लिए उत्साहित हैं।
एक समय ठंडे बस्ते में जाने वाली थी ‘जी ले जरा’
पिछले दिनों यूट्यूब चैनल अनफिल्टर्ड विद समदीश के साथ बातचीत के दौरान फरहान ने ही ये बताया था कि एक वक्त ‘जी ले जरा’ ठंडे बस्ते में जाने के करीब पहुंच गई थी। फरहान ने बताया था कि अभिनेत्रियों की डेट्स को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। इसके चलते शूटिंग में देरी होती चली गई। जबकि ‘जी ले जरा’ की वजह से ही फरहान ने अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स को भी होल्ड पर रखा था। नतीजन एक वक्त ऐसा आया जब मेकर्स फिल्म को बंद करना चाहते थे। लेकिन फिलहाल अब फरहान ने नई अपडेट में ये साफ किया है इस फिल्म पर काम जल्द ही फिरसे शुरू होगा।
यह खबर भी पढ़ेंः भारत के बाद अब कोरिया में रिलीज होगी ‘लव इन वियतनाम’, अवनीत और शांतनु माहेश्वरी ने जताई खुशी
मां बन चुकी हैं फिल्म की तीनों हीरोइन
हालांकि, फिल्म की घोषणा के बाद से काफी कुछ बदल गया है। प्रियंका के अलावा अब फिल्म की बाकी दोनों हीरोइन आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी मां बन चुकी हैं। कटरीना ने इसी साल बेटे को जन्म दिया है। वहीं आलिया और प्रियंका अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।