FWICE ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने के लिए की यह खास मांग
Padma Shri For Satish Shah: अभिनेता सतीश शाह के निधन से एंटरटेनमेंट जगत को गहरा झटका लगा है। अब फिल्म बॉडी FWICE ने सतीश शाह को सम्मानित करने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है।
विस्तार
टेलीविजन और फिल्मों के अभिनेता सतीश शाह का बीते 25 अक्तूबर को 74 साल की उम्र में निधन हो गया था। अब सतीश शाह के निधन के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पीएम मोदी से एक खास अपील की है। फेडरेशन की ओर से पीएम मोदी को पत्र लिखकर सतीश शाह को देश के चौथे सर्वश्रेष्ठ सम्मान पद्मश्री देने की मांग की गई है।
पीएम मोदी को लिखा पत्र
फिल्म संस्था FWICE ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित एक पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए प्रधानमंत्री से सतीश शाह को भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मरणोपरांत देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से सम्मानित करने की अपील की है। फेडरेशन की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा गया, ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता है कि भारत के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक स्वर्गीय सतीश शाह को पद्मश्री पुरस्कार (मरणोपरांत) देने पर विचार करें।
सतीश शाह एक प्रतिभाशाली कलाकार थे, जिनके काम ने हमारे देश भर में लाखों लोगों के लिए खुशी, हंसी और भावनाएं लाईं। 'ये जो है जिंदगी', 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'जाने भी दो यारो', 'मैं हूं ना' और कई अन्य कल्ट फिल्मों और टेलीविजन शो में अपने शानदार प्रदर्शन के माध्यम से वह एक घरेलू नाम और प्रदर्शन कला में उत्कृष्टता के प्रतीक बन गए। उनकी बहुमुखी प्रतिभा, कॉमेडी और उनके व्यवहार ने उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत में सबसे सम्मानित और प्रशंसित शख्सियतों में से एक बना दिया।’
सतीश शाह को होगी उपयुक्त श्रद्धांजलि
पत्र में कहा गया कि उन्हें पद्मश्री पुरस्कार (मरणोपरांत) से सम्मानित करना मनोरंजन के माध्यम से कला, संस्कृति और सेवा के लिए समर्पित उनके जीवन के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी। हम FWICE के अंतर्गत संपूर्ण फिल्म और टेलीविजन बिरादरी की ओर से आपसे यह अनुरोध करते हैं।
74 साल की उम्र में हुआ निधन
सतीश शाह का निधन 74 साल की उम्र में 25 अक्तूबर को हो गया था। सतीश शाह ने इस साल की शुरुआत में अल्जाइमर से पीड़ित पत्नी मधु की देखभाल के लिए किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था।