{"_id":"690b00cf152b590d1d0b9503","slug":"filmmaker-mira-nair-son-zohran-mamdani-become-new-york-mayor-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बॉलीवुड से है जोहरान ममदानी का कनेक्शन? मां ने दिया था इरफान को पहला मौका; ऑस्कर में नाॅमिनेट हुई थी फिल्म","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
बॉलीवुड से है जोहरान ममदानी का कनेक्शन? मां ने दिया था इरफान को पहला मौका; ऑस्कर में नाॅमिनेट हुई थी फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 05 Nov 2025 01:16 PM IST
सार
Filmmaker Mira Nair Son Zohran Mamdani: जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क शहर के सबसे कम उम्र के मेयर बने हैं। उनकी मां एक फेमस इंडियन अमेरिकन फिल्ममेकर हैं। जानिए, न्यूयॉर्क के नए मेयर का क्या है बॉलीवुड से कनेक्शन ?
विज्ञापन
मीरा नायर, जोहरान ममदानी
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क शहर के नए मेयर बने हैं। ऐसा करने वाले वह सबसे कम उम्र के शख्स हैं। साथ ही पहले मुस्लिम हैं, जो न्यूयॉर्क के मेयर बने हैं। वह इंडियन अमेरिकन फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं। मीरा अपने बेटे की उपलब्धि से काफी खुश हैं। जानिए, जोहरान ममदानी और मीरा नायर के बारे में।
Trending Videos
कहां हुआ जोहरान ममदानी का जन्म
मीरा नायर ने साल 1977 में फोटोग्राफर मिच एपस्टिन से शादी लेकिन 1991 से पहले इनका तलाक हो गया। आगे चलकर मीरा की मुलाकात पाॅलिटिकल साइंटिस्ट महमूद ममदानी से हुई। फिल्ममेकर अपनी एक फिल्म ‘मिसिसिपी मसाला’ की रिसर्च के लिए युगांडा गई थीं, यहीं पर उनकी मुलाकात महमूद ममदानी से हुई। दोनों ने साल 1991 में शादी की। मीरा और महमूद ममदानी को एक बेटा हुआ, जिनका नाम जोहरान ममदानी है। जोहरान का जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ। अब वह न्यूयाॅर्क के नए मेयर बनने के कारण चर्चा में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे’
न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर के फिल्ममेकिंग करियर की बात करें तो उन्होंने कई चर्चित फिल्में बनाईं। फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में मीरा ने इरफान खान को पहला मौका दिया, यह उनकी डेब्यू फिल्म बनीं। इसमें इरफान ने एक लेटर लिखने वाले शख्स का रोल किया था। साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हुई। यह फिल्म बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी में चुनी गई थी। इसके अलावा बाफ्ता, गोल्डन गोल्ब और फिल्मफेयर जैसे अवॉर्ड में भी फिल्म ने नॉमिनेशन हुए।
ये खबर भी पढ़ें: Mira-Zoya: ऋचा-अली के प्रोडक्शन की पहली फिल्म की फैन हुईं मीरा नायर और जोया अख्तर, लोगों से की ये खास अपील
मीरा नायर ने कई चर्चित फिल्में बनाईं
मीरा नायर ने ‘सलाम बॉम्बे’ के अलावा मानसून वेडिंग, वेनिटी फेयर, द नेमसेक, द पेरेस फैमिली, एमिलिया और क्वीन ऑफ कैट्वे जैसी फिल्में बनाईं। ‘द नेमसेक’ में तब्बू और इरफान ने लीड रोल निभाया था।