‘होमबाउंड’ को फ्लॉप नहीं मानते ईशान खट्टर, बोले- इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा; बॉक्स ऑफिस नंबर पर कही ये बात
Ishaan Khattar On Homebound: अपनी पिछली रिलीज ‘होमबाउंड’ के लिए तारीफें बटोरने वाले ईशान खट्टर ने अब फिल्म के हिट-फ्लॉप पर बात की। जानिए क्यों इस फिल्म को फ्लॉप नहीं मानते ईशान?
विस्तार
नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक नीरज घेवान की पिछली फिल्म ‘होमबाउंड’ को दुनियाभर से प्रशंसा मिली। फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी सराहा गया। यही नहीं ‘होमबाउंड’ भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भी भेजी गई है। लेकिन इस सबके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और औंधे मुंह गिरी। अब फिल्म के लीड एक्टर ईशान खट्टर ने ‘होमबाउंड’ के फ्लॉप कहे जाने और बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे फिल्म
पीटीआई के बातचीत के दौरान ईशान ने 'होमबाउंड' को लेकर बात की और कहा कि इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। अभिनेता ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह फिल्म असफल है। मुझे लगता है कि फिल्मों का सफर अलग होता है। जहां तक बॉक्स ऑफिस की बात है, मुझे लगता है कि यह फिल्म लंबे समय तक चलेगी। मैं बॉक्स ऑफिस नंबर्स को इनकार करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मुझे आंकड़े बहुत अच्छी तरह पता हैं। लेकिन हमारी उम्मीद है कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। इसमें मैं अपनी कोशिशों में कोई कमी नहीं आने दूंगा।
एक समय ऐसी फिल्में भी करेंगी अच्छी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर छोटी फिल्मों के न चल पाने और अच्छी कमाई करने की जरूरत पर ईशान ने कहा कि एक समय ऐसा आएगा जब ऐसी फिल्में भी किसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म जितनी कमाई करेंगी। इससे चीजें बदल जाएंगी। इससे एक ऐसा माहौल बनेगा जहां ऐसी फिल्मों को पनपने व ज्यादा बनने का मौका मिलेगा। अभी बदकिस्मती से आपको ऐसी फिल्में कभी-कभार ही देखने को मिलती हैं। लेकिन इसमें बदलाव लाने के लिए दर्शकों को भी सहयोग करना होगा।
यह खबर भी पढ़ेंः क्या है शाह बानो केस? जिस पर बनी इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म, सात साल कानूनी लड़ाई के बाद मिला था ‘हक’
नीरज घेवान ने किया है निर्देशन
नीरज घेवान द्वारा निर्देशित ‘होमबाउंड’ कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान दो प्रवासी मजदूरों की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में एक मुस्लिम और दलित की बचपन की दोस्ती दिखाई गई है, जो पुलिस की नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं। जिन्हें लगता है कि यह नौकरी उन्हें वह सम्मान दिलाएगी, जो उन्हें अपनी-अपनी पृष्ठभूमि के कारण लंबे समय से नहीं मिल पाया है। धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।