अरबाज खान की हॉरर फिल्म 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर हुआ जारी, रिलीज डेट भी आई सामने
Kaal Trighori Trailer: अरबाज खान की अदाकारी वाली फिल्म 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें भूत-प्रेत और काला जादू के ईद-गिर्द कहानी को बुना गया है।
विस्तार
मेकर्स ने आज 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर जारी किया है। ट्रेलर में डरावनी आवाज सुनाई देती है, गुड़िया, हवेली और काली बिल्ली के दृश्य दिखाई देते हैं। ट्रेलर में कलाकार एक दूसरे से इस बात पर बहस करते हैं कि आत्माएं होती हैं या नहीं। कोई कहता है आत्माएं होती हैं तो कोई उनके वजूद को मानने के लिए तैयार नहीं होता है।
ARBAAZ KHAN - MAHESH MANJREKAR - RITUPARNA SENGUPTA - ADITYA SRIVASTAVA: SUPERNATURAL THRILLER 'KAAL TRIGHORI' TRAILER OUT NOW – 14 NOV 2025 RELEASE... Mystery, myth, and fear... #KaalTrighoriTrailer is now LIVE.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 5, 2025
🔗: https://t.co/8Jd0xdouBw#KaalTrighori stars #ArbaazKhan,… pic.twitter.com/6bwyvUmdLv
फिल्म 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर तो दमदार है ही, इसके साथ इसके संवाद भी दमदार और डराने वाले हैं। ट्रेलर के संवाद कुछ इस तरह हैं 'काल त्रिघोरी 100 साल में आता है। बिल्ली आत्मा देख लेती है। ये भूत-प्रेत, जादू-टोना क्या सब सच है? मुझे मालूम है तू यह सब मानता नहीं है, आत्माएं होती हैं। मैं उस आत्मा को यहां बुलाउंगा। हवेली के ऊपर किसी बुरी आत्मा का साया है।' ट्रेलर में ही बताया गया है कि फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के निर्देशक नितिन वैद्य हैं और वही इसके लेखक भी हैं। इसके निर्देशक शिरीष वैद्य, नितिन घटालिया और मानसुख तलसानिया हैं। फिल्म में राजेश शर्मा, मुग्धा गोडसे और अन्य कलाकार भी होंगे। इसमें दर्शकों को सस्पेंस और हॉरर का डोज मिलेगा। दर्शक अरबाज खान की वापसी को लेकर उत्साहित हैं।