गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारा पहुंची करीना कपूर, निमरत कौर ने बांटा कड़ा प्रसाद; पति और बेटे संग दिखीं नेहा
Nimrat Kaur Viral Video: गुरु नानक जयंती के मौके पर कई सेलेब्स गुरुद्वारा पहुंचे हैं। किसी ने यहां कड़ा प्रसाद बांटा तो कोई अपने परिवार के साथ आया।
विस्तार
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री निमरत कौर गुरुद्वारा पहुंची हैं। वह पहले मीडिया वालों को कड़ा प्रसाद बांटती हैं, इसके बाद अपने पास खड़ी महिला को भी कड़ा प्रसाद देती हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। निमरत ने जहां कड़ा प्रसाद बांटा है वहां काफी अच्छी सजावट है।
वीडियो को कई यूजर्स ने लाइक किया है और इस पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है 'कड़ा प्रसाद दोनों हाथों से लिया जाता है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'वाव'। कई यूजर्स ने कमेंट में दिल और फायर वाला इमोजी कमेंट किया है।
यह खबर भी पढ़ें: अरबाज खान की हॉरर फिल्म 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर हुआ जारी, रिलीज डेट भी आई सामने
आपको बता दें कि निमरत कौर हिंदी फिल्मों में काम करने के अलावा अमेरिकन टेलीविजन में काम करती हैं। बॉलीवुड फिल्म 'द लंचबॉक्स' में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। फिल्म 'पेडलर्स' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली निमरत कौर को आखिरी बार फिल्म 'कालीधर लापता' (2025) में देखा गया था। इसमें अभिषेक बच्चन भी थे। वह जल्द ही फिल्म 'सेक्शन 84' का हिस्सा होंगी।
अभिनेत्री करीना कपूर भी गुरु नानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारा पहुंचीं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो आया है जिसमें वह गुरुद्वारा से बाहर निकल रही हैं।
गुरु नानक जयंती के मौके पर नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी और अपने बच्चे के साथ गुरुद्वारा पहुंची हैं। यहां उन्होंने पैपराजी को पोज दिए।
A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)
अभिनेता प्रिंस नरूला और अभिनेत्री युविका चौधरी भी गुरुद्वारा पहुंचे हैं। उन्होंने अपनी बेटी की झलक दिखाई है।
अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन अहूजा भी गुरु नानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारा के बाहर नजर आए। यहां उन्होंने पैपराजी को पोज दिए।
A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)
हंसिका मोटवानी गुरुद्वारा में माथा टेकनें पहुंची। उन्हें गुरुद्वारा से तेजी से बाहर निकलते हुए देखा गया।
View this post on Instagram