{"_id":"690b2e948bf2e0908408791c","slug":"manish-malhotras-debut-production-gustaakh-ishq-release-date-postponed-set-to-hit-theatres-on-november-28-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'गुस्ताख इश्क' को मिली नई रिलीज डेट, इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'गुस्ताख इश्क' को मिली नई रिलीज डेट, इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 05 Nov 2025 04:31 PM IST
सार
Gustaakh Ishq Release Date: विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की अदाकारी वाली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। आइए जानते हैं फिल्म रिलीज की नई तारीख।
विज्ञापन
गुस्ताख इश्क
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखने जा रहे हैं। वह फिल्म 'गुस्ताख इश्क' से प्रोडक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। इस फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Trending Videos
'गुस्ताख इश्क' को मिली नई रिलीज डेट
'गुस्ताख इश्क' के निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है। विजय वर्मा की अदाकारी वाली यह फिल्म अब 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी। पहले यह 21 नवंबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
'गुस्ताख इश्क' के निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है। विजय वर्मा की अदाकारी वाली यह फिल्म अब 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी। पहले यह 21 नवंबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुस्ताख इश्क
- फोटो : यूट्यूब
मनीष मल्होत्रा ने पोस्ट में दी जानकारी
मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया है। पोस्ट में लिखा है 'अपने कैलेंडर में इस तारीख को नोट कर लें। आप लोगों के लिए इश्क को नई रिलीज डेट मिली है। गुस्ताख इश्क अब 28 नवंबर को रिलीज होगी।'
यह खबर भी पढ़ें: अरबाज खान की हॉरर फिल्म 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर हुआ जारी, रिलीज डेट भी आई सामने
मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया है। पोस्ट में लिखा है 'अपने कैलेंडर में इस तारीख को नोट कर लें। आप लोगों के लिए इश्क को नई रिलीज डेट मिली है। गुस्ताख इश्क अब 28 नवंबर को रिलीज होगी।'
यह खबर भी पढ़ें: अरबाज खान की हॉरर फिल्म 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर हुआ जारी, रिलीज डेट भी आई सामने
अगस्त में आया था टीजर
फिल्म का टीजर इस साल अगस्त में रिलीज किया गया था। टीजर में एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी की झलक दिखी थी। यह प्रेम कहानी विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के किरदारों के बीच पनपती है। टीजर में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए थे।
फिल्म का टीजर इस साल अगस्त में रिलीज किया गया था। टीजर में एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी की झलक दिखी थी। यह प्रेम कहानी विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के किरदारों के बीच पनपती है। टीजर में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए थे।
फिल्म के बारे में
फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है। फिल्म का निर्माण मनीष मल्होत्रा के भाई दिनेश मल्होत्रा ने स्टेज 5 प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। इसमें संगीत विशाल भारद्वाज का है। फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह के अलावा शारिब हाशमी भी हैं।
फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है। फिल्म का निर्माण मनीष मल्होत्रा के भाई दिनेश मल्होत्रा ने स्टेज 5 प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। इसमें संगीत विशाल भारद्वाज का है। फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह के अलावा शारिब हाशमी भी हैं।