{"_id":"69428c0e768938de510e75ab","slug":"first-miss-india-meher-castelino-passes-away-at-81-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पहली मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
पहली मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:25 PM IST
सार
First Miss India Meher Castelino Passes Away: भारत की पहली मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो के निधन की दुखद खबर सामने आई है। पहली मिस इंडिया होने के अलावा वह एक मशहूर फैशन जर्नलिस्ट भी रहीं।
विज्ञापन
मेहर कैस्टेलिनो का निधन
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
पहली मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो और फैशन जर्नलिस्ट मेहर कैस्टेलिनो का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी फेमिना मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है।
Trending Videos
मिस इंडिया बनने के बाद बनीं फैशन जर्नलिस्ट
साल 1964 में मेहर कैस्टेलिनो पहली फेमिना मिस इंडिया बनी थीं। आगे चलकर उन्होंने फैशन आर्टिकल लिखने शुरू किए और इस फील्ड में अपना करियर बनाया। उनका काम कई इंटरनेशनल पब्लिकेशन में छपा। मेहर ने कई इंटरनेशनल फैशन डिजाइन का इंटरव्यू लिया, इंटरनेशनल फैशन की जानकारी भारतीय पाठकों तक पहुंचाई। साल 2006 में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक के लिए भी फैशन राइटर के तौर पर काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन ने दी श्रद्धांजलि
फेमिना इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कई पोस्ट साझा करते हुए मेहर कैस्टेलिनो को याद किया। वह अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘1964 में भारत की पहली फेमिना मिस इंडिया से लेकर सुपरमॉडल, जर्नलिस्ट, राइटर और मेंटर तक का सफर मेहर कैस्टेलिनो ने तय किया। उन्होंने इंडियन फैशन को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। मेहर कैस्टेलिनो ने आने वाली पीढ़ियों के लिए रास्ते खोले। उनकी विरासत हमेशा बनी रहेगी।’