Four More Shots Please: फिर आ रहा गर्ल गैंग, ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के फाइनल सीजन का एलान; सामने आया पोस्टर
Four More Shots Please New Season: प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर सीरीज के नए सीजन की घोषणा कर दी है। जिसके बाद गर्ल गैंग एक बार फिर ट्रिप पर जाने के लिए तैयार है।

विस्तार
अगर आप भी प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के प्रशंसक हैं, तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि आपके इस पसंदीदा शो का नया सीजन आने वाला है, जो कि सीरीज का फाइनल सीजन भी होगा। प्राइम वीडियो ने सीरीज के चौथे सीजन की घोषणा कर दी है। साथ ही इसका एक नया पोस्टर भी जारी किया है।

फाइनल सीजन में वाइंड अप होगी कहानी
प्राइम वीडियो की ओर से फाइनल सीजन का पोस्टर जारी किया गया है। जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है कि फाइनल सीजन के लिए शॉट्स मंगा लीजिए। इस सीरीज में आज की महिलाओं की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। सीजन 4 में शो की लीडिंग लेडीज दामिनी, अंजना, सिद्दी और उमंग ये जानने वाली हैं कि उन्हें किसी और का नंबर वन बनने की जरूरत नहीं बल्कि वो खुद अपनी लाइफ की हीरो हैं। क्योंकि खुशी कोई लग्जरी नहीं, बल्कि जीने का एक तरीका है।
View this post on Instagram
इस बार शो में नजर आएंगे कुछ नए चेहरे
इस बार कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे और शो की फेमस गर्ल्स ट्रिप्स तो हैं ही। फाइनल सीजन की कास्ट की बात करें तो इसमें सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू जैसे मुख्य किरदारों के साथ लीजा रे, प्रतीक बब्बर, राजीव सिद्धार्थ, अंकुर राठी और मिलिंद सोमन सरीखे स्टार्स भी नजर आएंगे। अरुणिमा शर्मा और नेहा पार्टी माटियानी द्वारा निर्देशित इस सीजन को देविका भगत ने लिखा है। इसके डायलॉग्स ईशिता मोइत्रा के हैं। हालांकि, अभी चौथे सीजन की रिलीज डेट जारी नहीं की गई है।