सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   High profile K drama couple Kim Woo bin and Shin Min a tied the knot after 10 year Of Dating

एक-दूजे के हुए किम वू बिन और शिन मिन-आ, 10 साल की डेटिंग के बाद के-ड्रामा के मशहूर कपल ने रचाई शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 20 Dec 2025 05:56 PM IST
सार

Kim Woo bin and Shin Min Wedding: मशहूर कोरियन कपल किम वू बिन और शिन मिन आ ने शादी रचा ली है। दोनों करीब दस साल से रिलेशनशिप में थे। 

विज्ञापन
High profile K drama couple Kim Woo bin and Shin Min a tied the knot after 10 year Of Dating
किम वू बिन और शिन मिन-आ - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मशहूर कपल्स में से एक, अभिनेता किम वू-बिन और शिन मिन-आ ने दस साल के रिलेशनशिप के बाद शादी रचा ली है। दोनों ने शनिवार दोपहर सियोल के शिला होटल में एक निजी शादी समारोह में एक-दूजे का हाथ थामा। दोनों की शादी में सिर्फ परिवार के लोग, रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए। किम के पुराने दोस्त एक्टर ली क्वांग-सू ने सेरेमनी को होस्ट किया।

Trending Videos

बीते महीने किया था शादी का एलान
बीते महीने, उनकी एजेंसी एएम एंटरटेनमेंट ने एक ऑफिशियल बयान में शादी का एलान किया था, जिसमें कहा गया कि कपल ने कई वर्षों तक साथ रहने के बाद जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। रिलेशनशिप के दौरान बने गहरे लगाव और भरोसे के आधार पर दोनों ने पार्टनर के रूप में जिंदगी को साथ बिताने का फैसला लिया है। उन्होंने लोगों से दुआओं की अपील भी की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

किम ने फैंस से कहा, 'हमारा साथ देंगे तो सफर और भी खूबसूरत होगा'
किम ने उसी दौरान अपने फैन कैफे के जरिए फैंस के साथ हाथ से लिखे खत भी शेयर किए। उन्होंने लिखा, 'मैं शादी कर रहा हूं। जिस इंसान के साथ मैंने लंबा समय बिताया है, अब मैं उसके साथ एक परिवार बना रहा हूं और साथ मिलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं'। उन्होंने आगे लिखा, 'अगर आप हमारा साथ देंगे तो मैं आभारी रहूंगा, ताकि हमारा सफर और भी खूबसूरत और प्यार से भरा हो'।

साल 2015 में हुई थी पहली मुलाकात
इस कपल की उम्र में पांच साल का अंतर है। दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में एक कपड़ों के ब्रांड के लिए मॉडल के तौर पर काम करते हुए हुई थी। बाद में उनका रिश्ता प्यार में बदल गया। उन्होंने उसी साल जुलाई में अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था। 10 वर्षों से दोनों एक-दूजे के साथ रिलेशनशिप में हैं। किम ने साल 2008 में एक मॉडल के तौर पर डेब्यू किया और 2011 में ड्रामा 'व्हाइट क्रिसमस' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed