एक-दूजे के हुए किम वू बिन और शिन मिन-आ, 10 साल की डेटिंग के बाद के-ड्रामा के मशहूर कपल ने रचाई शादी
Kim Woo bin and Shin Min Wedding: मशहूर कोरियन कपल किम वू बिन और शिन मिन आ ने शादी रचा ली है। दोनों करीब दस साल से रिलेशनशिप में थे।
विस्तार
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मशहूर कपल्स में से एक, अभिनेता किम वू-बिन और शिन मिन-आ ने दस साल के रिलेशनशिप के बाद शादी रचा ली है। दोनों ने शनिवार दोपहर सियोल के शिला होटल में एक निजी शादी समारोह में एक-दूजे का हाथ थामा। दोनों की शादी में सिर्फ परिवार के लोग, रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए। किम के पुराने दोस्त एक्टर ली क्वांग-सू ने सेरेमनी को होस्ट किया।
बीते महीने किया था शादी का एलान
बीते महीने, उनकी एजेंसी एएम एंटरटेनमेंट ने एक ऑफिशियल बयान में शादी का एलान किया था, जिसमें कहा गया कि कपल ने कई वर्षों तक साथ रहने के बाद जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। रिलेशनशिप के दौरान बने गहरे लगाव और भरोसे के आधार पर दोनों ने पार्टनर के रूप में जिंदगी को साथ बिताने का फैसला लिया है। उन्होंने लोगों से दुआओं की अपील भी की थी।
किम ने फैंस से कहा, 'हमारा साथ देंगे तो सफर और भी खूबसूरत होगा'
किम ने उसी दौरान अपने फैन कैफे के जरिए फैंस के साथ हाथ से लिखे खत भी शेयर किए। उन्होंने लिखा, 'मैं शादी कर रहा हूं। जिस इंसान के साथ मैंने लंबा समय बिताया है, अब मैं उसके साथ एक परिवार बना रहा हूं और साथ मिलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं'। उन्होंने आगे लिखा, 'अगर आप हमारा साथ देंगे तो मैं आभारी रहूंगा, ताकि हमारा सफर और भी खूबसूरत और प्यार से भरा हो'।
साल 2015 में हुई थी पहली मुलाकात
इस कपल की उम्र में पांच साल का अंतर है। दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में एक कपड़ों के ब्रांड के लिए मॉडल के तौर पर काम करते हुए हुई थी। बाद में उनका रिश्ता प्यार में बदल गया। उन्होंने उसी साल जुलाई में अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था। 10 वर्षों से दोनों एक-दूजे के साथ रिलेशनशिप में हैं। किम ने साल 2008 में एक मॉडल के तौर पर डेब्यू किया और 2011 में ड्रामा 'व्हाइट क्रिसमस' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।