{"_id":"68fc885c63e20f2d880bb5ec","slug":"hollywood-rapper-pitbull-india-tour-gurgaon-hyderabad-concert-dates-and-details-2025-10-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भारत में चौथी बार कॉन्सर्ट करने आ रहे रैपर पिटबुल, इन शहरों में देंगे लाइव परफॉर्मेंस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
भारत में चौथी बार कॉन्सर्ट करने आ रहे रैपर पिटबुल, इन शहरों में देंगे लाइव परफॉर्मेंस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sat, 25 Oct 2025 01:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Pitbull India Tour: हॉलीवुड रैपर पिटबुल भारत में कॉन्सर्ट परफॉर्म करने के लिए रहे हैं। इस मौके के लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जानें किस दिन और किन शहरों में वो परफॉर्मेंस देंगे।
पिटबुल का भारत टूर
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय रैपर और सिंगर पिटबुल दिसंबर महीने में एक बार फिर भारतीय दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म करने आ रहे हैं। ‘मिस्टर वर्ल्डवाइड’ के नाम से मशहूर पिटबुल अपने नए टूर 'आई एम बैक' के तहत भारत के दो बड़े शहरों- गुरुग्राम और हैदराबाद में परफॉर्म करेंगे।
इन दिन भारत में परफॉर्म करेंगे पिटबुल
इस म्यूजिकल टूर की शुरुआत 6 दिसंबर को गुरुग्राम के हुडा ग्राउंड से होगी, जिसके बाद 8 दिसंबर को पिटबुल हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में परफॉर्म करेंगे। इस खबर की जानकारी बुक माय शो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी, जिसमें लिखा गया- 'भारत तैयार हो जाइए, मिस्टर वर्ल्डवाइड फिर लौट रहे हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: मां के निधन से टूटा 'तारक मेहता...' का यह अभिनेता, भावुक पोस्ट कर बोले- मिस यू माई; सह-कलाकारों ने जताया दुख
दुनियाभर में मशहूर हैं पिटबुल
पिटबुल का असली नाम आर्मांडो क्रिश्चियन पेरेज है। दुनिया भर में वह अपने हिट गानों 'टिंबर', 'होटल रूम सर्विस' और 'नो लो ट्राटेस' के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने भारत में इससे पहले 2011, 2017 और 2019 में परफॉर्म किया था और हर बार उनके कॉन्सर्ट्स में दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। उनके गानों की खासियत उनकी ऊर्जावान बीट्स और डांस म्यूजिक है, जो हर बार स्टेज को जोश से भर देती हैं। भारतीय दर्शकों के बीच पिटबुल का म्यूजिक पहले से ही काफी लोकप्रिय है।
भारत के बाद बहरीन जाएंगे रैपर
भारत में परफॉर्मेंस के बाद पिटबुल 11 दिसंबर को बहरीन में अपने अगले शो के लिए जाएंगे, जो अल दाना एम्फीथिएटर, साखिर में आयोजित होगा। संगीत प्रेमियों के लिए यह दिसंबर का महीना बेहद खास होने वाला है। टिकटों की बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और माना जा रहा है कि सभी टिकटें कुछ ही घंटों में बिक जाएंगी।
पिटबुल का भारत से लगाव
पिटबुल अपने हर शो में भारतीय फैंस के साथ जुड़ाव दिखाते हैं। उनका कहना है कि भारत का प्यार और यहां के दर्शकों की ऊर्जा उन्हें बार-बार वापस आने पर मजबूर करती है। गुरुग्राम और हैदराबाद दोनों शहरों के म्यूजिक प्रेमियों के लिए यह मौका यादगार बन सकता है, जब ‘मिस्टर वर्ल्डवाइड’ खुद मंच पर उतरकर अपनी धुनों से सबको थिरकने पर मजबूर कर देंगे।
इन दिन भारत में परफॉर्म करेंगे पिटबुल
इस म्यूजिकल टूर की शुरुआत 6 दिसंबर को गुरुग्राम के हुडा ग्राउंड से होगी, जिसके बाद 8 दिसंबर को पिटबुल हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में परफॉर्म करेंगे। इस खबर की जानकारी बुक माय शो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी, जिसमें लिखा गया- 'भारत तैयार हो जाइए, मिस्टर वर्ल्डवाइड फिर लौट रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यह खबर भी पढ़ें: मां के निधन से टूटा 'तारक मेहता...' का यह अभिनेता, भावुक पोस्ट कर बोले- मिस यू माई; सह-कलाकारों ने जताया दुख
दुनियाभर में मशहूर हैं पिटबुल
पिटबुल का असली नाम आर्मांडो क्रिश्चियन पेरेज है। दुनिया भर में वह अपने हिट गानों 'टिंबर', 'होटल रूम सर्विस' और 'नो लो ट्राटेस' के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने भारत में इससे पहले 2011, 2017 और 2019 में परफॉर्म किया था और हर बार उनके कॉन्सर्ट्स में दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। उनके गानों की खासियत उनकी ऊर्जावान बीट्स और डांस म्यूजिक है, जो हर बार स्टेज को जोश से भर देती हैं। भारतीय दर्शकों के बीच पिटबुल का म्यूजिक पहले से ही काफी लोकप्रिय है।
भारत के बाद बहरीन जाएंगे रैपर
भारत में परफॉर्मेंस के बाद पिटबुल 11 दिसंबर को बहरीन में अपने अगले शो के लिए जाएंगे, जो अल दाना एम्फीथिएटर, साखिर में आयोजित होगा। संगीत प्रेमियों के लिए यह दिसंबर का महीना बेहद खास होने वाला है। टिकटों की बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और माना जा रहा है कि सभी टिकटें कुछ ही घंटों में बिक जाएंगी।
पिटबुल का भारत से लगाव
पिटबुल अपने हर शो में भारतीय फैंस के साथ जुड़ाव दिखाते हैं। उनका कहना है कि भारत का प्यार और यहां के दर्शकों की ऊर्जा उन्हें बार-बार वापस आने पर मजबूर करती है। गुरुग्राम और हैदराबाद दोनों शहरों के म्यूजिक प्रेमियों के लिए यह मौका यादगार बन सकता है, जब ‘मिस्टर वर्ल्डवाइड’ खुद मंच पर उतरकर अपनी धुनों से सबको थिरकने पर मजबूर कर देंगे।