ब्रिटनी स्पीयर्स: कंजरवेटरशिप मामले में नया मोड़, गायिका के पिता ने संरक्षण खत्म करने की दायर की याचिका
- ब्रिटनी स्पीयर्स के कंजरवेटरशिप केस में आया नया मोड़
- पिता जेमी स्पीयर्स ने कंजरवेटरशिप खत्म करने की दायर की याचिका
- 29 सितंबर को होनी थी अगली सुनवाई
विस्तार
पिता जेमी स्पीयर्स संग कंजरवेटरशिप मामले को लेकर चर्चा में रहने वाली मशहूर गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के इस केस में नया मोड़ आ गया है। जेमी स्पीयर्स ने मंगलवार को एक अदालत में याचिका दायर कर जज से अपनी बेटी की 13 साल की कंजरवेटरशिप को पूरी तरह खत्म करने को कहा है। गौरतलब है कि 29 सितंबर को इस मामले की अदालत में सुनवाई होने वाली थी जिसमें जेमी को ब्रिटनी की संपत्ति के संरक्षक के रूप में अपना पद छोड़ना था लेकिन इस सुनवाई से पहले ही जेमी ने याचिका दायर कर दी। दरअसल जेमी अब इस प्रक्रिया को छोटा करना चाहते हैं और इस संरक्षण को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं।
जेमी स्पीयर्स ने कोर्ट में दायर की याचिका
अब अगर ऐसा हो जाता है तो 13 सालों में पहली बार ऐसा होगा जब ब्रिटनी की संपत्ति, उनके स्वास्थ्य से जुड़े फैसलों और उनके जीवन पर लगा संरक्षण खत्म हो जाएगा। जेमी के वकील विवियन ने लिखा कि, 'मिस स्पीयर्स ने कोर्ट को बताया है कि वो अपने जीवन पर अपना नियंत्रण खुद पाना चाहती हैं। वो चाहती हैं कि वो अपने सेहत से जुड़े फैसले खुद लें, उन्हें कब कहां और कैसे थैरेपी लेनी है इसका फैसला वो खुद करें, वो शादी और बच्चे करना चाहती हैं। कहने का अर्थ ये है कि वो अपनी जिंदगी अपनी मन मर्जी से जीना चाहती हैं'।
आगे उन्होंने लिखा की, 'मिस्टर स्पीयर्स ने पहले भी कहा है कि वो बस अपनी बेटी के लिए सब भला चाहते हैं। अगर वो सोच रहे हैं कि उन्हें कंजरवेटरशिप खत्म कर देना चाहिए तो उनका मानना है कि वो अपनी जिंदगी खुद संभाल सकती हैं और जेमी स्पीयर्स को लगता है कि उनकी बेटी के ये मौका मिलना चाहिए'। बता दें कि इससे पहले गायिका के वकील मैथ्यू रोसेनगार्ट ने ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।
मैथ्यू ने जेमी स्पीयर्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी 13 साल की लंबी भूमिका और वकीलों-मीडिया को संभालने वाले विशेषज्ञों के लिए करीब 20 लाख डॉलर की फीस को एक साथ जोड़ कर अभिनेत्री से जबरन वसूली की कोशिश की थी। उनके वकील ने कहा कि, 'ब्रिटनी स्पीयर्स से जबरन वसूली नहीं की जानी चाहिए। ब्रिटनी के पिता ने अपने निलंबन और वहां से हटने के लिए बदले में लगभग 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर लेने की कोशिश की और वो ब्रिटनी से पहले ही बहुत कुछ ले चुके हैं'। हालांकि अब इन सारे मामलों को खत्म करने के लिहाज से जेमी ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।