सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Britney spears conservatorship case father jamie spears file petition to end this after 13 years

ब्रिटनी स्पीयर्स: कंजरवेटरशिप मामले में नया मोड़, गायिका के पिता ने संरक्षण खत्म करने की दायर की याचिका

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 09 Sep 2021 01:44 PM IST
सार

  • ब्रिटनी स्पीयर्स के कंजरवेटरशिप केस में आया नया मोड़
  • पिता जेमी स्पीयर्स ने कंजरवेटरशिप खत्म करने की दायर की याचिका
  • 29 सितंबर को होनी थी अगली सुनवाई

विज्ञापन
Britney spears conservatorship case father jamie spears file petition to end this after 13 years
ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिता जेमी स्पीयर्स संग कंजरवेटरशिप मामले को लेकर चर्चा में रहने वाली मशहूर गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के इस केस में नया मोड़ आ गया है। जेमी स्पीयर्स ने मंगलवार को एक अदालत में याचिका दायर कर जज से अपनी बेटी की 13 साल की कंजरवेटरशिप को पूरी तरह खत्म करने को कहा है। गौरतलब है कि 29 सितंबर को इस मामले की अदालत में सुनवाई होने वाली थी जिसमें जेमी को ब्रिटनी की संपत्ति के संरक्षक के रूप में अपना पद छोड़ना था लेकिन इस सुनवाई से पहले ही जेमी ने याचिका दायर कर दी। दरअसल जेमी अब इस प्रक्रिया को छोटा करना चाहते हैं और इस संरक्षण को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं।

Trending Videos


जेमी स्पीयर्स ने कोर्ट में दायर की याचिका

अब अगर ऐसा हो जाता है तो 13 सालों में पहली बार ऐसा होगा जब ब्रिटनी की संपत्ति, उनके स्वास्थ्य से जुड़े फैसलों और उनके जीवन पर लगा संरक्षण खत्म हो जाएगा। जेमी के वकील विवियन ने लिखा कि, 'मिस स्पीयर्स ने कोर्ट को बताया है कि वो अपने जीवन पर अपना नियंत्रण खुद पाना चाहती हैं। वो चाहती हैं कि वो अपने सेहत से जुड़े फैसले खुद लें, उन्हें कब कहां और कैसे थैरेपी लेनी है इसका फैसला वो खुद करें, वो शादी और बच्चे करना चाहती हैं। कहने का अर्थ ये है कि वो अपनी जिंदगी अपनी मन मर्जी से जीना चाहती हैं'।

विज्ञापन
विज्ञापन

Britney spears conservatorship case father jamie spears file petition to end this after 13 years
ब्रिटनी स्पीयर्स, जेमी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया

आगे उन्होंने लिखा की, 'मिस्टर स्पीयर्स ने पहले भी कहा है कि वो बस अपनी बेटी के लिए सब भला चाहते हैं। अगर वो सोच रहे हैं कि उन्हें कंजरवेटरशिप खत्म कर देना चाहिए तो उनका मानना है कि वो अपनी जिंदगी खुद संभाल सकती हैं और जेमी स्पीयर्स को लगता है कि उनकी बेटी के ये मौका मिलना चाहिए'। बता दें कि इससे पहले गायिका के वकील मैथ्यू रोसेनगार्ट ने ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।

Britney spears conservatorship case father jamie spears file petition to end this after 13 years
ब्रिटनी स्पीयर्स

मैथ्यू ने जेमी स्पीयर्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी 13 साल की लंबी भूमिका और वकीलों-मीडिया को संभालने वाले विशेषज्ञों के लिए करीब 20 लाख डॉलर की फीस को एक साथ जोड़ कर अभिनेत्री से जबरन वसूली की कोशिश की थी। उनके वकील ने कहा कि, 'ब्रिटनी स्पीयर्स से जबरन वसूली नहीं की जानी चाहिए। ब्रिटनी के पिता ने अपने निलंबन और वहां से हटने के लिए बदले में लगभग 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर लेने की कोशिश की और वो ब्रिटनी से पहले ही बहुत कुछ ले चुके हैं'। हालांकि अब इन सारे मामलों को खत्म करने के लिहाज से जेमी ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed