सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Britney spears father suspended from conservatorship singer gets november hearing

Britney Spears: कंजरवेटरशिप से निलंबित किए गए गायिका के पिता जेमी स्पीयर्स, नवंबर में होगी अगली सुनवाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 30 Sep 2021 10:31 AM IST
सार

  • लॉस एंजेलिस की जज ने जेमी को अपनी बेटी के अभिभावक के पद से हटा दिया है जिससे ये लंबी कानूनी लड़ाई समाप्त हो गई। जज ब्रेंडा पेनी ने कहा कि, 'जेमी स्पीयर्स को तत्काल प्रभाव से कंजरवेटर के रूप से निलंबित किया गया और गायिका के सर्वोत्तम हित में एक अस्थायी संरक्षक के साथ बदल दिया गया है'।

विज्ञापन
Britney spears father suspended from conservatorship singer gets november hearing
ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड की पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स पिछले काफी समय से पिता जेमी स्पीयर्स संग कंजरवेटरशिप मामले को लेकर चर्चा में थी। अब लॉस एंजेलिस की जज ने जेमी को अपनी बेटी के अभिभावक के पद से हटा दिया है जिससे ये लंबी कानूनी लड़ाई समाप्त हो गई। जज ब्रेंडा पेनी ने कहा कि, 'जेमी स्पीयर्स को तत्काल प्रभाव से कंजरवेटर के रूप से निलंबित किया गया और गायिका के सर्वोत्तम हित में एक अस्थायी संरक्षक के साथ बदल दिया गया है'। बता दें कि साल के अंत तक कंजरवेटरशिप के पूरी तरह से खत्म होने की उम्मीद है। ब्रिटनी अपने पिता से आजाद हो चुकी हैं और कोर्ट के मामलों में भी कुछ ही हफ्ते में उन्हें आजादी मिल जाएगी। कोर्ट ने ये कहते हुए जेमी स्पीयर्स को कंजरवेटरशिप से निलंबित कर दिया कि ये व्यवस्था एक बेहद ही नकारात्मक वातावरण को दर्शाती है।

Trending Videos


बता दें कि ये फैसला ब्रिटनी स्पीयर्स द्वारा अपने पिता को हटाने के लिए अनुरोध करने के महीनों बाद आया है। जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि, 'मौजूदा स्थिति अस्थिर है। ये एक नकारात्मक और जहरीले वातावरण को दर्शाता है जिसमें जेमी स्पीयर्स का निलंबित होना जरूरी है'।

विज्ञापन
विज्ञापन

Britney spears father suspended from conservatorship singer gets november hearing
ब्रिटनी स्पीयर्स, जेमी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया

कंजरवेटरशिप खत्म करने को लेकर कोई आपत्ति ना जताए जाने पर पेनी द्वारा 12 नवंबर की सुनवाई में इसे समाप्त करने की संभावना है। जेमी स्पीयर्स ने 2008 में कंजरवेटरशिप शुरू की थी और तबसे वही गायिका के जीवन के संरक्षक रहे और उनके सारे फैसले खुद किए। इसके बाद ब्रिटनी ने इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ी क्योंकि वो अपने ऊपर से पिता के संरक्षण को खत्म करना चाहती थीं। 

Britney spears father suspended from conservatorship singer gets november hearing
ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया

बता दें कि सुनवाई के दौरान ब्रिटनी स्पीयर्स मौजूद नहीं थी और उन्होंने इसमें किसी भी तरह से हिस्सा नहीं लिया।उनके पिता जेमी स्पीयर्स सुनवाई का हिस्सा था लेकिन वो पूरे समय शांत रहे।उनके वकील ने कहा कि उनके निलंबन का कोई औचित्य नहीं था। वकील विवयन थोरीन ने जज से कहा कि उन्हें निलंबित करने का कोई सबूत नही है, उनका रिकॉर्ड बिल्कुल ठीक है। जज पेनी ने कहा कि उनका फैसला अपूर्णीय है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed