{"_id":"64e87f4d0c93568b6e0c38a7","slug":"britney-spears-slammed-by-peta-for-new-puppy-during-her-divorce-processor-with-sam-asghari-2023-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Britney Spears: तीसरे पति से तलाक के बीच पेटा ने की ब्रिटनी की आलोचना, इंस्टाग्राम की इस पोस्ट को लेकर विवाद","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Britney Spears: तीसरे पति से तलाक के बीच पेटा ने की ब्रिटनी की आलोचना, इंस्टाग्राम की इस पोस्ट को लेकर विवाद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Fri, 25 Aug 2023 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिकी सिंगर और पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर चर्चाओं में हैं। हाल ही में तीसरी शादी टूटने को लेकर ब्रिटनी सुर्खियां बटोर रही हैं।

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स, सैम असगरी
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिकी सिंगर और पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर चर्चाओं में हैं। अपने गानों और बोल्डनेस की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली ब्रिटनी निजी कारणों के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में तीसरी शादी टूटने को लेकर ब्रिटनी सुर्खियां बटोर रही हैं। तीसरे पति सैम असगरी के साथ तलाक को लेकर ब्रिटनी की आलोचना चर्चा का विषय बन गया है। लेकिन इन सबके बीच एक और कारण से वे परेशान हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
ब्रिटनी स्पीयर्स का सैम असगरी के साथ तलाक हुआ लेकिन इस वक्त इनका नाम पेटा की वजह से उछाला जा रहा है। हाल ही में पेटा ने ब्रिटनी स्पीयर्स की आलोचना की है। ब्रिटनी ने एक नया पेट यानी डॉग पप्पी खरीदा है। इसकी तस्वीर को ब्रिटनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा पप्पी सिंगर के पास मौजूद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ये अनुमान लगा लगा रहे हैं कि तलाक की वजह से वह डिप्रेशन हैं और अपना दर्द बांटने के लिए पैट लेकर आई हैं। लेकिन पेटा को इस बात से आपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेटा के एक प्रवक्ता ने बताया, 'जब सिंगर ब्रिटनी जैसे बड़े नाम डॉग पप्पी की खरीदारी करने के लिए जाते हैं, तो परेशानी इस बात की है कि शुरुआत में तो ये इनके आने का जश्न मनाते हैं। लेकिन बाद में ये पालतू जानवर बेघर होने की कतार में शुमार हो जाते हैं। लेकिन अब इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इनके पास जो पालतू पेट पहले से मौजूद हैं उनकी दुर्दशा तय है, क्योंकि नई शुरुआत के अवसर में वे इनके प्यार से वंचित होने वाले हैं।''
ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी की शादी टूटने की कगार पर है। 14 महीने पहले इन दोनों की शादी हुई थी। इससे पहले ब्रिटनी स्पीयर्स की 2 शादियां टूट चुकी हैं, जिनमें सिंगर के एक्स हसबैंड के रूप में जेसन अलेक्जेंडर और रैपर केविन फेडरलाइन के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट, शरवरी YRF की पहली फीमेल स्पाई के लिए लेंगी 3 महीने ट्रेनिंग, जल्द शुरू होगी शूटिंग