{"_id":"697d653105a9a4192103a78e","slug":"catherine-ohara-actress-of-hollywood-film-hit-home-alone-died-at-71-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एमी अवॉर्ड विनर और 'होम अलोन' एक्ट्रेस कैथरीन ओहारा का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
एमी अवॉर्ड विनर और 'होम अलोन' एक्ट्रेस कैथरीन ओहारा का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:43 AM IST
विज्ञापन
सार
Catherine O’hara Passed Away: एमी अवॉर्ड विनिंर और ‘होम अलोन’ फिल्म की चर्चित एक्ट्रेस कैथरीन ओहारा के निधन हो गया है। 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस एक्ट्रेस ने कई चर्चित हॉलीवुड फिल्मों, सीरियल में बेहतरीन अभिनय के जरिए दर्शकों के बीच खास जगह बनाई थी।
हॉलीवुड एक्ट्रेस कैथरीना ओहारा
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
कैथरीन ओहारा हॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल की दुनिया का जाना-माना रहीं। फिल्म ‘होम अलोन’ के अलावा कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं कैथरीन ओहारा ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। जानिए, उनके करियर से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में भी।
Trending Videos
किस कारण हुआ कैथरीन का निधन?
कैथरीन ओहारा का जन्म कनाडा में हुआ था। हॉलीवुड में एक्टिंग करने से पहले वह टोरंटो के एक कॉमेडी ग्रुप का हिस्सा थीं। साल 1970 में उन्होंने इस कॉमेडी ग्रुप के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। आगे चलकर उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा, कॉमेडी जॉनर में काफी काम किया। अब यह एक्ट्रेस हमारे बीच नहीं है। कैथरीन कुछ समय से बीमारी थीं, स्वास्थ्य समस्या के कारण ही उनका निधन हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: ‘हॉलीवुड में अभिनेत्रियों की हालत बदतर’, 'ट्विलाइट' फेम क्रिस्टन स्टीवर्ट ने उठाए सवाल; इंडस्ट्री की खोली पोल
'होम अलोन' फिल्म के कारण हुईं मशहूर
कैथरीन ओहारा ने स्केच कॉमेडी सीरीज एससीटीवी के साथ काम किया। टीवी पर कई सीरियल भी किए। आगे चलकर फिल्म ‘होम अलोन’ में एक मां का रोल किया। वह आज भी इस रोल के कारण दर्शकों के बीच पहचानी जाती हैं। 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक ऐसे बच्चे की कहानी थी जिसे उनकी मां और परिवार क्रिसमस की छुट्टियों में गलती से अकेला घर में छोड़ देता है। कैसे वह बच्चा अकेला रहता है और दो लुटेरों से अपने घर को बचाता है, यही फिल्म की कहानी थी। फिल्म में उस बच्चे की मां का रोल कैथरीन ने निभाया था। कैथरीन का किरदार पूरी फिल्म में अपने बच्चे के लिए परेशान रहता है। फिल्म में कैथरीन ने मां के किरदार को बहुत शिद्दत से निभाया था।
इन फिल्मों और सीरियलों में भी किया काम
कैथरीन ने 'बीटलजूइस' और '30 रॉक' जैसी फिल्मों में भी उम्दा अभिनय किया। साथ ही कई सिटकॉम का भी वह हिस्सा रहीं। कैथरीन को बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए भी सराहा जाता था। साल 2020 में उन्हें एक पॉपुलर सीरियल 'स्किट्स क्रीक' के लिए एमी अवॉर्ड भी मिला था। कैथरीन के निधन पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी दुखी हैं, करीना कपूर, आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट करके उनके निधन पर दुख जताया है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन
