‘मुझे लगा हमारे पास वक्त…’, कैथरीन ओहारा के निधन पर ‘होम अलोन’ एक्टर मैकाले ने जताया दुख; साझा की भावुक पोस्ट
Catherine O'Hara Death: हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘होम अलोन’ की एक्ट्रेस कैथरीन ओहारा ने निधन से हॉलीवुड में दुख की लहर है। उनके साथ अभिनय करने वाले कलाकार भी गमगीन हैं। ‘होम अलोन’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में दिखे मैकाले कल्किन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कैथरीन को याद किया है।
विस्तार
फिल्म ‘होम अलोन’ में साल 1990 में रिलीज हुई थी। उस वक्त मैकाले कल्किन एक चाइल्ड आर्टिस्ट थे। अब वह 45 साल के हो चुके हैं। फिल्म ‘होम अलोन’ में उनके किरदार केविन की मां का रोल कैथरीन ने निभाया था। मैकाले, कैथरीन के काफी करीब थे। एक्ट्रेस के निधन की खबर सुनकर वह काफी दुखी हैं। शनिवार को मैकाले कल्किन ने एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए कैथरीन को याद किया है।
एक्टर मैकाले ने कैथरीन को किया याद
हाॅलीवुड एक्टर मैकाले कल्किन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी और कैथरीन की ‘होम अलोन’ के वक्त की फोटो शेयर की। साथ ही कुछ साल पहले भी एक फोटो भी साझा की है। पोस्ट के साथ वह कैप्शन लिखते हैं, ‘मां (कैथरीन ने स्क्रीन पर निभाया मां का रोल) मुझे लगा था हमारे पास समय है। मुझे और समय चाहिए था। मैं आप साथ वाली कुर्सी पर बैठना चाहता था। मैंने आपको सुनना चाहता था। मुझे आपसे और भी बहुत कुछ कहना था।’ वह आगे लिखते हैं, ‘मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।’
क्या थी फिल्म 'होम अलोन' की कहानी?
कैथरीन ओहारा ने 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'हाेम अलोन' में कैट नाम की महिला का रोल किया था, जो अपने बेटे केविन को गलती से क्रिसमस की छुट्टियों में अकेला घर में छोड़ देती है। कैसे वह बच्चा अकेला रहता है और दो लुटेरों से अपने घर को बचाता है, यही फिल्म की कहानी थी। फिल्म में कैथरीन का किरदार कैट अपने बच्चे के लिए परेशान रहता है। 'होम अलोन' में अपने किरदार को बहुत शिद्दत से कैथरीन निभाया था।
ये खबर भी पढ़ें: एमी अवॉर्ड विनर और 'होम अलोन' एक्ट्रेस कैथरीन ओहारा का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
इन बॉलीवुड सेलेब्स ने कैथरीन के निधन पर शोक जताया
मैकाले के अलावा सोशल मीडिया पर कैथरीन ओहारा के निधन आलिया भट्ट, करीना कपूर और इलियाना डिक्रूज ने भी शोक जताया है। इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कैथरीन को याद करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की हैं।
