सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Vin diesel announced fast and furious franchise next film release date paul walker

विन डीजल ने शेयर की अगली फिल्म 'फास्ट फॉरएवर' की रिलीज डेट, पॉल वॉकर के साथ फोटो साझा कर इमोशनल हुए एक्टर

एंटरटेनमेंट डेस्क,अमर उजाला Published by: गोधूलि श्रीवास्तव Updated Sat, 31 Jan 2026 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार

Fast Forever Release Date: 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी लगभग 25 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। विन डीजल की इस फिल्म के कई पार्ट रिलीज हो चुके हैं। 'फ्यूरियस 7' और 'फास्ट एक्स' जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो कई मिलियन में पहुंचा था। अब विन डीजल ने फिल्म की अगली किश्त भी कंफर्म कर दी है। 

Vin diesel announced fast and furious franchise next film release date paul walker
विन डीजल - फोटो : इंस्टाग्राम -@vindiesel
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म 'फास्ट एक्स' साल 2023 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद से ही दर्शकों को अगली फिल्म का इंतजार था। अब विन डीजल ने अपने सोशल मीडिया अकांउट के जरिए अगली फिल्म की जानकारी दी है। साथ ही एक्टर ने अपनी और दिवंगत अभिनेता पॉल वॉकर की तस्वीर भी साझा की है। 

Trending Videos


'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की नई फिल्म 
'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 2001 में आई थी। इस फिल्म में पहली बार विन डीजल और पॉल वॉकर की जोड़ी को दर्शकों ने देखा और पसंद किया था। जिसके बाद फिल्म के कई पार्ट्स आए और मेकर्स ने खूब  कमाई की। अब इसी फ्रैंचाइजी की फिल्म 'फास्ट फॉरएवर 'आ रही है। इसका ऐलान विन डीजल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया। विन ने इस पोस्ट के साथ एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की जिसमें वो और वॉकर दोनों साथ में मौजूद हैं। विन ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'किसी ने नहीं कहा था कि ये राह आसान होने वाली है। लेकिन इससे ही हमारी पहचान है। यह हमारी विरासत है। ऐसी विरासत, जो हमेशा रहेगी। 17 मार्च 2028 को आ रही है 'फास्ट फॉरएवर..।'

विज्ञापन
विज्ञापन
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Vin Diesel (@vindiesel)


'फास्ट फॉरएवर' की कास्ट को लेकर सस्पेंस 
दर्शक 'फास्ट फॉरएवर' का कई साल से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के बारे में लंबे समय से अटकलें चल रहीं थीं। पिछले सीजन में फिल्म में मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेस गिब्सन, लुडाक्रिस, जोर्डाना ब्रूस्टर, नथाली इमैनुएल, सुंग कांग और जेसन स्टैथम नजर आए थे। 'फास्ट एक्स' का अंत भी शानदार था। मगर इस बार 'फास्ट फॉरएवर' फिल्म में कौन नजर आएगा, इसकी जानकारी अब तक मेकर्स ने नहीं दी। इस फ्रैंचाइजी की कहानी एक स्ट्रीट रेसर फैमिली की है।

कई साल से चल रहा है प्रोजेक्ट
पिछले साल जनवरी महीने में विन डीजल ने बताया था कि आगामी फिल्म की शूटिंग लॉस एंजिल्स में होगी। अब तक इस फ्रैंचाइज ने रियो डीजनेरियो, टोक्यो, लंदन, हवाना और अबू धाबी जैसे स्थानों पर शूटिंग की है। पिछले साल के मार्च महीने में मेकर्स ने जानकारी दी थी कि वह 'फास्ट एक्स' फिल्म और आखिर फिल्म के बीच की कड़ी को जोड़ने के लिए शॉर्ट फिल्म 'लॉस बैंडोलेरोस' के सीक्वल भी बनाएंगे। फिर जून में कैलिफोर्निया में कार लवर्स के लिए विन ने एक प्रोग्राम भी रखा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed