{"_id":"6789ca105e0fae7f2a0bbe52","slug":"donald-trump-inauguration-ceremony-will-be-held-on-january-20-know-when-and-where-to-watch-live-updates-2025-01-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: 20 जनवरी को होगा डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह, जानें कब और कहां देखें लाइव अपडेट","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Donald Trump: 20 जनवरी को होगा डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह, जानें कब और कहां देखें लाइव अपडेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Fri, 17 Jan 2025 08:44 AM IST
सार
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को वाशिंगटन डी.सी. में होने वाला है। इस शपथ समारोह में इसका लाइव प्रासरण कब और कहां देख सकते हैं, आइए आपको बताते हैं।
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
साल 2025 में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डी.सी. में तीन दिन का भव्य समारोह होने वाला है। 20 जनवरी को इस शपथ समारोह होने वाला है। इसका लाइव प्रासरण कब और कहां देख सकते हैं, आइए आपको बताते हैं।
Trending Videos
डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : पीटीआई
ऐसे होगी समारोह की शुरुआत
शनिवार को राष्ट्रपति के स्वागत और आतिशबाजी के साथ-साथ कैबिनेट रिसेप्शन और उपराष्ट्रपति के रात्रिभोज से होगी। इसके बाद रविवार को अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में ट्रम्प अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
शनिवार को राष्ट्रपति के स्वागत और आतिशबाजी के साथ-साथ कैबिनेट रिसेप्शन और उपराष्ट्रपति के रात्रिभोज से होगी। इसके बाद रविवार को अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में ट्रम्प अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप, नवनिर्वाचित, अमेरिकी राष्ट्रपति
- फोटो : ANI
भाषण देंगे डोनाल्ड ट्रंप
वे कैपिटल वन एरिना में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली में भाषण देंगे, जिसमें किड रॉक, द विलेज पीपल, बिली रे साइरस और ली ग्रीनवुड के प्रदर्शन शामिल होंगे। ट्रंप शाम को कैंडललाइट डिनर में भी बोलेंगे।
वे कैपिटल वन एरिना में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली में भाषण देंगे, जिसमें किड रॉक, द विलेज पीपल, बिली रे साइरस और ली ग्रीनवुड के प्रदर्शन शामिल होंगे। ट्रंप शाम को कैंडललाइट डिनर में भी बोलेंगे।
बाबा वेंगा की डोनाल्ड ट्रंप के बारे में डरावनी भविष्यवाणी
- फोटो : PTI
20 जनवरी को ऐसे होगी दिन की शुरुआत
रविवार को उद्घाटन दिवस की शुरुआत सेंट जॉन चर्च सेवा और व्हाइट हाउस में चाय पर चर्चा होगी। उसके बाद दोपहर 12 बजे ईटी के आसपास यू.एस. कैपिटल में वास्तविक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को विदाई, हस्ताक्षर समारोह, कांग्रेस का लंच, राष्ट्रपति द्वारा सैनिकों की समीक्षा, पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से व्हाइट हाउस तक राष्ट्रपति परेड और ओवल ऑफिस में हस्ताक्षर समारोह जैसे समारोह होंगे।
रविवार को उद्घाटन दिवस की शुरुआत सेंट जॉन चर्च सेवा और व्हाइट हाउस में चाय पर चर्चा होगी। उसके बाद दोपहर 12 बजे ईटी के आसपास यू.एस. कैपिटल में वास्तविक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को विदाई, हस्ताक्षर समारोह, कांग्रेस का लंच, राष्ट्रपति द्वारा सैनिकों की समीक्षा, पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से व्हाइट हाउस तक राष्ट्रपति परेड और ओवल ऑफिस में हस्ताक्षर समारोह जैसे समारोह होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : ANI
यहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण
डोनाल्ड ट्रंप के समारोह को एबीसी न्यूज, सीएनएन, सी-स्पेन, फॉक्स न्यूज, एमएसएनबीसी, एनबीसी, न्यूजनेशन, पीबीएस, स्पेक्ट्रम न्यूज जैसे चैनलों पर लाइव प्रसारण देखा जा सकता है। इन चैनलों पर लाइव प्रसारण सुबह 7 बजे से कवरेज देखा जा सकता है। लाइव कवरेज सोमवार को सुबह 7 बजे ईटी से शुरू होगा। दोपहर 2 बजे एरिन बर्नेट परेड मार्ग से कवरेज का नेतृत्व करेंगी। शाम 4 बजे भी लाइव कवरेज देखा जा सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप के समारोह को एबीसी न्यूज, सीएनएन, सी-स्पेन, फॉक्स न्यूज, एमएसएनबीसी, एनबीसी, न्यूजनेशन, पीबीएस, स्पेक्ट्रम न्यूज जैसे चैनलों पर लाइव प्रसारण देखा जा सकता है। इन चैनलों पर लाइव प्रसारण सुबह 7 बजे से कवरेज देखा जा सकता है। लाइव कवरेज सोमवार को सुबह 7 बजे ईटी से शुरू होगा। दोपहर 2 बजे एरिन बर्नेट परेड मार्ग से कवरेज का नेतृत्व करेंगी। शाम 4 बजे भी लाइव कवरेज देखा जा सकता है।