सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   michelle obama on rob reiner death case barack obama reaction investigation

Rob-Michele Reiner Death Case: बेटे निक पर लगा रॉब और मिशेल रेनर की हत्या का आरोप, सुनाई जा सकती है मौत की सजा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 17 Dec 2025 12:56 PM IST
सार

Rob Reiner Michael Reiner Death Case Updates: रॉब रेनर और पत्नी मिशेल रेनर की हत्या मामले में अब आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा ने बताया है कि वो हत्या वाले दिन कपल से मिलने वाली थीं।

विज्ञापन
michelle obama on rob reiner death case barack obama reaction investigation
रॉब रेनर-माइकल रेनर और निक रेनर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में मशहूर फिल्ममेकर और सामाजिक कार्यकर्ता रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल रेनर की हत्या ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इस सनसनीखेज मामले पर अब पूर्व अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा का बयान सामने आया है, जिन्होंने इसे निजी और भावनात्मक बताया है। मिशेल ओबामा ने बताया कि जिस रात रेनर दंपती की मौत हुई, उसी शाम वह और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा उनसे मिलने वाले थे। इसके अलावा रॉब के बेटे निक रेनर की गिरफ्तारी के बाद आरोप साबित होने के बाद मृत्यूदंड का फैसला भी सुनाया जा सकता है।
Trending Videos


निक को सुनाई जा सकती है मौत की सजा
अभिनेता रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल रेनर की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। इस दोहरे हत्याकांड में सबसे बड़ा और हैरान करने वाला पहलू यह है कि आरोप किसी बाहरी शख्स पर नहीं, बल्कि उनके अपने बेटे निक रेनर पर लगे हैं। वेरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजेलिस के जिला अटॉर्नी नाथन होचमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में “स्पेशल सर्कमस्टांसेज” लागू की गई हैं, क्योंकि यह एक मल्टीपल मर्डर केस है। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर उम्रकैद बिना पैरोल या यहां तक कि मौत की सजा भी हो सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार, निक रेनर को रविवार रात करीब 9:15 बजे गिरफ्तार किया गया था और सोमवार सुबह औपचारिक रूप से हिरासत में लिया गया। शुरुआत में उनकी जमानत राशि 40 लाख अमेरिकी डॉलर तय की गई थी, लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया। फिलहाल निक रेनर को लॉस एंजेलिस के ट्विन टावर्स करेक्शनल फैसिलिटी में बिना जमानत के रखा गया है।

मिशेल ओबामा ने किया खुलासा 
जिमी फॉलन टीवी शो में बातचीत के दौरान मिशेल ओबामा ने कहा कि रॉब और मिशेल उनके बेहद करीबी दोस्त थे। वर्षों से चली आ रही दोस्ती के चलते वह इस खबर से पूरी तरह टूट गई हैं। उनके मुताबिक, रेनर दंपती उन लोगों में से थे जो न सिर्फ अपने काम में बल्कि अपने विचारों और मूल्यों में भी बेहद साहसी और ईमानदार थे।

राजनीतिक बयानबाजी पर भी दिया जवाब
इस पूरे मामले में उस वक्त विवाद और बढ़ गया जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर रॉब रेनर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। मिशेल ओबामा ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि रॉब और मिशेल को किसी भी तरह से मानसिक रूप से अस्थिर बताना सरासर गलत है। उन्होंने साफ कहा कि दोनों हमेशा देश, समानता और इंसाफ के लिए आवाज उठाने वाले लोग थे और उन्हें इसी रूप में याद किया जाना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें: मार्वल को फिर लगा झटका? अवेंजर्स डूम्सडे के बाद अब 'स्पाइडर मैन 4' का ट्रेलर हुआ लीक, सैडी सिंक की हुई एंट्री

घर में मिली लाशें, बेटे पर शक
लॉस एंजिलिस के ब्रेंटवुड इलाके में रॉब और मिशेल रेनर अपने घर में मृत पाए गए। शुरुआती जांच में यह मामला दोहरे हत्याकांड का माना जा रहा है। पुलिस को दोनों के गले पर गहरे जख्म मिले हैं, जो धारदार हथियार से किए गए हमले की ओर इशारा करते हैं। बताया जा रहा है कि घटना से एक रात पहले एक पार्टी में पिता-पुत्र के बीच जोरदार बहस हुई थी। इसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। अगले दिन जब घर में दोनों की लाशें मिलीं, तो परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई।

बराक ओबामा ने जताया गहरा शोक
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि रॉब रेनर ने अपने करियर में ऐसी कहानियां रचीं, जिन्होंने लोगों के दिलों को छुआ। लेकिन इससे भी बढ़कर, वह एक ऐसे इंसान थे जो अच्छाई और इंसानियत में विश्वास रखते थे। ओबामा के मुताबिक, रॉब और मिशेल की जिंदगी उद्देश्य और सेवा से भरी रही।



पुलिस की जांच जारी, कई सवाल बाकी
लॉस एंजिलिस पुलिस का रॉबरी-होमिसाइड डिविजन इस मामले की जांच कर रहा है। अभी तक किसी ठोस मकसद की पुष्टि नहीं हुई है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम से कई अहम खुलासों की उम्मीद की जा रही है। पुलिस ने परिवार की निजता बनाए रखने की अपील की है। यह मामला न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि अमेरिकी समाज के लिए भी एक गहरा सदमा बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed