सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   spider man brand new day trailer leak tom holland sadie sink marvel avengers doomsday

मार्वल को फिर लगा झटका? अवेंजर्स डूम्सडे के बाद अब 'स्पाइडर मैन 4' का ट्रेलर हुआ लीक, सैडी सिंक की हुई एंट्री

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 17 Dec 2025 09:58 AM IST
सार

Spider-Man Brand New Day Trailer Leak: मार्वल यूनिवर्स की 'अवेंजर्स डूम्सडे' के बाद अब टॉम होलैंड की 'स्पाइडमैन ब्रैंड न्यू डे' का कथित ट्रेलर लीक होने की खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर अब मार्वल फैंस इन वीडियोज को देखकर हैरान हैं। 

विज्ञापन
spider man brand new day trailer leak tom holland sadie sink marvel avengers doomsday
स्पाइडरमैन ब्रैंड न्यू डे - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस के लिए यह हफ्ता किसी झटके से कम नहीं रहा। पहले 'अवेंजर्स-डूम्सडे' के कथित लीक ट्रेलर ने हलचल मचाई और अब खबरें हैं कि टॉम हॉलैंड स्टारर 'स्पाइडर मैन- ब्रैंड न्यू डे' का ट्रेलर भी इंटरनेट पर सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्रेलर ने मार्वल के चाहने वालों को हैरान कर दिया है। कोई इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना फेक वीडियो बता रहा है, तो कई लोग दावा कर रहे हैं कि यह असली ट्रेलर ही है, जो गलती से लीक हो गया। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
Trending Videos


बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को यह वीडियो अचानक सोशल प्लेटफॉर्म्स पर दिखने लगा, जिसके बाद फैंस ने हर फ्रेम को बारीकी से खंगालना शुरू कर दिया। वीडियो भले ही धुंधला और अधूरा नजर आता हो, लेकिन इसके कुछ डायलॉग्स और सीक्वेंस ने दर्शकों की उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीटर पार्कर की दर्द भरी आवाज
कथित ट्रेलर की शुरुआत टॉम हॉलैंड की आवाज से होती है, जिसमें पीटर पार्कर अपनी पहचान और बलिदान की बात करता नजर आता है। यह साफ इशारा करता है कि कहानी स्पाइडरमैन- नो वे होम के बाद की है, जहां डॉक्टर स्ट्रेंज के जादू के कारण दुनिया स्पाइडर-मैन को भूल चुकी है। वीडियो में पीटर के संघर्ष, अकेलेपन और जिम्मेदारियों का भाव साफ झलकता है, जो इस फिल्म को पहले से ज्यादा इमोशनल बना सकता है।
 
 
 


यह खबर भी पढ़ें: Homebound: ईशान खट्टर की 'होमबाउंड' ने ऑस्कर की तरफ बढ़ाया एक और कदम, करण जौहर ने जताई खुशी

सैडी सिंक की एंट्री ने बढ़ाई हलचल
इस लीक वीडियो की सबसे बड़ी चर्चा 'स्ट्रेंजर्स थिंग्स' फेम सैडी सिंक को लेकर है। माना जा रहा है कि वह फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं। वीडियो में एक महिला आवाज स्पाइडर-मैन को चेतावनी देती सुनाई देती है कि वह उससे दूर रहे। इसी के साथ पीटर के पावर पर कंट्रोल खोने और एक जाल जैसी कोकून में फंसे होने के सीन भी दिखते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Homebound: ईशान खट्टर की 'होमबाउंड' ने ऑस्कर की तरफ बढ़ाया एक और कदम, करण जौहर ने जताई खुशी

मार्वल के लिए चिंता की बात?
अगर ये ट्रेलर वाकई असली है, तो मार्वल के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है। 2026 में स्टूडियो की दो सबसे बड़ी फिल्में- अवेंजर्स-डूम्सडे और 'स्पाइडमैन- ब्रैंड न्यू डे' रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में लगातार ट्रेलर लीक होना उनकी मार्केटिंग रणनीति को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि, अभी तक मार्वल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सच जो भी हो, लेकिन इतना तय है कि इन लीक वीडियोज ने मार्वल फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed