मार्वल को फिर लगा झटका? अवेंजर्स डूम्सडे के बाद अब 'स्पाइडर मैन 4' का ट्रेलर हुआ लीक, सैडी सिंक की हुई एंट्री
Spider-Man Brand New Day Trailer Leak: मार्वल यूनिवर्स की 'अवेंजर्स डूम्सडे' के बाद अब टॉम होलैंड की 'स्पाइडमैन ब्रैंड न्यू डे' का कथित ट्रेलर लीक होने की खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर अब मार्वल फैंस इन वीडियोज को देखकर हैरान हैं।
विस्तार
बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को यह वीडियो अचानक सोशल प्लेटफॉर्म्स पर दिखने लगा, जिसके बाद फैंस ने हर फ्रेम को बारीकी से खंगालना शुरू कर दिया। वीडियो भले ही धुंधला और अधूरा नजर आता हो, लेकिन इसके कुछ डायलॉग्स और सीक्वेंस ने दर्शकों की उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है।
पीटर पार्कर की दर्द भरी आवाज
कथित ट्रेलर की शुरुआत टॉम हॉलैंड की आवाज से होती है, जिसमें पीटर पार्कर अपनी पहचान और बलिदान की बात करता नजर आता है। यह साफ इशारा करता है कि कहानी स्पाइडरमैन- नो वे होम के बाद की है, जहां डॉक्टर स्ट्रेंज के जादू के कारण दुनिया स्पाइडर-मैन को भूल चुकी है। वीडियो में पीटर के संघर्ष, अकेलेपन और जिम्मेदारियों का भाव साफ झलकता है, जो इस फिल्म को पहले से ज्यादा इमोशनल बना सकता है।
Spiderman Brand New Day Trailer Leak!!!#SpiderManBrandNewDay pic.twitter.com/8FbHa8YVjN
— O O S T E R Y İ ²⁴🇳🇱 (@fenerlioster) December 17, 2025
spiderman brand new day leaked trailer 👀👀 #SpiderManBrandNewDay pic.twitter.com/NumXrR1bI7
— timmy vvh (@TimmyVvh11165) December 17, 2025
🚨Spiderman: Brand New Day Trailer Leaked 🤯👇#SpidermanBND
— Kasif Alam (@KasifAl11362650) December 16, 2025
Leaked trailer hints at Sadie Sink as a villain warning Peter Parker. Peter struggles with his powers, wakes up in a web cocoon. Teases Red Ninja Clan, Boomerang, Bruce Banner, The Punisher & Mac Gargan in prison.🔥 pic.twitter.com/WnzShr6dfZ
यह खबर भी पढ़ें: Homebound: ईशान खट्टर की 'होमबाउंड' ने ऑस्कर की तरफ बढ़ाया एक और कदम, करण जौहर ने जताई खुशी
सैडी सिंक की एंट्री ने बढ़ाई हलचल
इस लीक वीडियो की सबसे बड़ी चर्चा 'स्ट्रेंजर्स थिंग्स' फेम सैडी सिंक को लेकर है। माना जा रहा है कि वह फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं। वीडियो में एक महिला आवाज स्पाइडर-मैन को चेतावनी देती सुनाई देती है कि वह उससे दूर रहे। इसी के साथ पीटर के पावर पर कंट्रोल खोने और एक जाल जैसी कोकून में फंसे होने के सीन भी दिखते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Homebound: ईशान खट्टर की 'होमबाउंड' ने ऑस्कर की तरफ बढ़ाया एक और कदम, करण जौहर ने जताई खुशी
मार्वल के लिए चिंता की बात?
अगर ये ट्रेलर वाकई असली है, तो मार्वल के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है। 2026 में स्टूडियो की दो सबसे बड़ी फिल्में- अवेंजर्स-डूम्सडे और 'स्पाइडमैन- ब्रैंड न्यू डे' रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में लगातार ट्रेलर लीक होना उनकी मार्केटिंग रणनीति को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि, अभी तक मार्वल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सच जो भी हो, लेकिन इतना तय है कि इन लीक वीडियोज ने मार्वल फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है।