{"_id":"69412cf80b049672ca007ff4","slug":"general-hospital-star-anthony-geary-death-luke-spencer-legacy-hindi-news-2025-12-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नहीं रहे 'जनरल हॉस्पिटल' के ल्यूक स्पेंसर, 78 साल की उम्र में एंथनी गीरी ने दुनिया को कहा अलविदा","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
नहीं रहे 'जनरल हॉस्पिटल' के ल्यूक स्पेंसर, 78 साल की उम्र में एंथनी गीरी ने दुनिया को कहा अलविदा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 16 Dec 2025 03:27 PM IST
सार
Hollywood Actor Anthony Geary Passed Away: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता एंथनी गीरी ने 78 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्हें टीवी सीरीज जनरल हॉस्पिटल के ल्यूक स्पेंसर के किरदार के लिए जाना जाता है।
विज्ञापन
एंथनी गीरी
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
टीवी की दुनिया में कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो कलाकार से कहीं आगे निकलकर एक पूरी पीढ़ी की यादों का हिस्सा बन जाते हैं। अमेरिकी टेलीविजन इतिहास में ल्यूक स्पेंसर ऐसा ही एक नाम है। इस यादगार किरदार को अमर करने वाले अभिनेता एंथनी गीरी का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत तीन दिन पहले हुई एक सर्जरी के बाद आईं दिक्कतों की वजह से हुई।
एंथनी गीरी ने थिएटर के जरिए रखा कदम
एंथनी गीरी का जन्म अमेरिका के यूटा राज्य में हुआ था। बचपन से ही अभिनय की ओर झुकाव रखने वाले गीरी ने थिएटर के जरिए अपने करियर की नींव रखी। यूनिवर्सिटी ऑफ यूटा से थिएटर स्कॉलरशिप मिलने के बाद उन्होंने अभिनय को गंभीरता से अपनाया और 1970 के दशक में लॉस एंजेलिस का रुख किया। शुरुआती दौर में उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शोज में छोटे-छोटे किरदार निभाए, जिससे इंडस्ट्री में उनकी पहचान बनने लगी।
यह खबर भी पढ़ें: बंगलूरू में शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला
ल्यूक स्पेंसर के रोल ने बदली किस्मत
टीवी करियर की असली दिशा तब बदली, जब उन्हें 1978 में डे-टाइम सोप ओपेरा जनरल हॉस्पिटल में ल्यूक स्पेंसर का किरदार निभाने का मौका मिला। यह किरदार पारंपरिक हीरो से अलग था—नियम तोड़ने वाला, गलतियां करने वाला, लेकिन दिल से सही। एंथनी गीरी ने इस रोल में ऐसी जान डाली कि ल्यूक स्पेंसर टीवी इतिहास के सबसे चर्चित किरदारों में शामिल हो गया।
‘जनरल हॉस्पिटल’ में ल्यूक और लॉरा की प्रेम कहानी ने टेलीविजन पर इतिहास रच दिया। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी लोकप्रिय हुई कि 1981 में दिखाए गए उनके शादी के एपिसोड को करोड़ों दर्शकों ने देखा। यह एपिसोड आज भी अमेरिकी टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पलों में गिना जाता है। हालांकि एंथनी गीरी ने बीच-बीच में शो को छोड़ा, लेकिन वह अलग-अलग रूपों में वापसी करते रहे। कभी ल्यूक स्पेंसर के रूप में, तो कभी उससे मिलते-जुलते किरदार में। 2015 में उन्होंने ‘जनरल हॉस्पिटल’ में अपनी आखिरी नियमित उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन उनका प्रभाव शो से कहीं आगे तक बना रहा।
एंथनी गीरी के निधन से शोक की लहर
अपने लंबे करियर में गीरी ने अभिनय के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किए। डे-टाइम एमी अवॉर्ड उन्होंने आठ बार जीते, जो किसी भी सोप ओपेरा अभिनेता के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। यह सम्मान उनके टैलेंट, मेहनत और दर्शकों से बने गहरे रिश्ते का प्रमाण है। उनके निधन पर टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने शोक जताया है। उन्हें एक ऐसे अभिनेता के रूप में याद किया जा रहा है, जिसने डे-टाइम टेलीविजन के स्तर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
Trending Videos
एंथनी गीरी ने थिएटर के जरिए रखा कदम
एंथनी गीरी का जन्म अमेरिका के यूटा राज्य में हुआ था। बचपन से ही अभिनय की ओर झुकाव रखने वाले गीरी ने थिएटर के जरिए अपने करियर की नींव रखी। यूनिवर्सिटी ऑफ यूटा से थिएटर स्कॉलरशिप मिलने के बाद उन्होंने अभिनय को गंभीरता से अपनाया और 1970 के दशक में लॉस एंजेलिस का रुख किया। शुरुआती दौर में उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शोज में छोटे-छोटे किरदार निभाए, जिससे इंडस्ट्री में उनकी पहचान बनने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: बंगलूरू में शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला
ल्यूक स्पेंसर के रोल ने बदली किस्मत
टीवी करियर की असली दिशा तब बदली, जब उन्हें 1978 में डे-टाइम सोप ओपेरा जनरल हॉस्पिटल में ल्यूक स्पेंसर का किरदार निभाने का मौका मिला। यह किरदार पारंपरिक हीरो से अलग था—नियम तोड़ने वाला, गलतियां करने वाला, लेकिन दिल से सही। एंथनी गीरी ने इस रोल में ऐसी जान डाली कि ल्यूक स्पेंसर टीवी इतिहास के सबसे चर्चित किरदारों में शामिल हो गया।
‘जनरल हॉस्पिटल’ में ल्यूक और लॉरा की प्रेम कहानी ने टेलीविजन पर इतिहास रच दिया। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी लोकप्रिय हुई कि 1981 में दिखाए गए उनके शादी के एपिसोड को करोड़ों दर्शकों ने देखा। यह एपिसोड आज भी अमेरिकी टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पलों में गिना जाता है। हालांकि एंथनी गीरी ने बीच-बीच में शो को छोड़ा, लेकिन वह अलग-अलग रूपों में वापसी करते रहे। कभी ल्यूक स्पेंसर के रूप में, तो कभी उससे मिलते-जुलते किरदार में। 2015 में उन्होंने ‘जनरल हॉस्पिटल’ में अपनी आखिरी नियमित उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन उनका प्रभाव शो से कहीं आगे तक बना रहा।
एंथनी गीरी के निधन से शोक की लहर
अपने लंबे करियर में गीरी ने अभिनय के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किए। डे-टाइम एमी अवॉर्ड उन्होंने आठ बार जीते, जो किसी भी सोप ओपेरा अभिनेता के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। यह सम्मान उनके टैलेंट, मेहनत और दर्शकों से बने गहरे रिश्ते का प्रमाण है। उनके निधन पर टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने शोक जताया है। उन्हें एक ऐसे अभिनेता के रूप में याद किया जा रहा है, जिसने डे-टाइम टेलीविजन के स्तर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।