{"_id":"6942796aaa5e35796508eb35","slug":"james-cameron-ss-rajamouli-conversation-varanasi-set-avatar-fire-and-ash-interaction-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एस एस राजामौली ने की 'अवतार फायर एंड ऐश' की तारीफ, जेम्स कैमरून बोले- 'वाराणसी' फिल्म का सेट देखना चाहूंगा","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
एस एस राजामौली ने की 'अवतार फायर एंड ऐश' की तारीफ, जेम्स कैमरून बोले- 'वाराणसी' फिल्म का सेट देखना चाहूंगा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 17 Dec 2025 03:09 PM IST
सार
SS Rajamouli-James Cameron Conversation: साउथ फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने हाल ही में हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर जेम्स कैमरून से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की फिल्मों पर अपने विचार साझा किए।
विज्ञापन
एस एस राजामौली और जेम्स कैमरून
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून और भारतीय सिनेमा के विजनरी फिल्ममेकर एसएस राजामौली एक ही मंच पर विचार साझा करते नजर आए। 'अवतार: फायर एंड ऐश' की रिलीज से पहले आयोजित इस खास संवाद में जेम्स कैमरून ने राजामौली की आने वाली फिल्म 'वाराणसी' के सेट पर आने की इच्छा जताई, वहीं राजामौली ने कहा कि उन्होंने 'अवतार: फायर एंड ऐश' एक बच्चे की तरह देखी।
राजामौली बोले- बच्चे की तरह देखी फिल्म
जेम्स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड ऐश' को लेकर दुनिया भर में जबरदस्त चर्चा है। यह फिल्म ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है, जो 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बातचीत के दौरान राजामौली ने इस फिल्म को देखने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह थिएटर में इसे देखते वक्त खुद को किसी बच्चे की तरह महसूस कर रहे थे। उनके मुताबिक, कैमरून ने इस फिल्म में भी अपना जादू बिखेर दिया है।
'वाराणसी' के सेट पर आने की जताई इच्छा
लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस चर्चा में जेम्स कैमरून ने बेहद सहज अंदाज में कहा कि वह राजामौली के काम को करीब से देखना चाहते हैं और उनकी फिल्म के सेट पर जाकर उनकी क्रिएटिविटी को महसूस करना चाहेंगे। कैमरून की इस बात पर राजामौली ने भी उतने ही सम्मान और गर्मजोशी के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व का पल होगा।
यह खबर भी पढ़ें: Dhurandhar: ‘रहमान डकैत’ के घर का वीडियो वायरल, ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने की वास्तु शांति पूजा
बातचीत के दौरान राजामौली ने ये भी कहा कि 'वाराणसी' की शूटिंग पिछले करीब एक साल से चल रही है और अभी 7-8 महीने और लगने वाले हैं। राजामौली ने बताया कि फिल्म अपने निर्माण के सबसे अहम दौर में है। इस पर कैमरून ने मजाक में कहा कि जब भी सेट पर कुछ रोमांचक हो, खासतौर पर बाघों से जुड़ा कोई सीन तो उन्हें जरूर बताया जाए। यह टिप्पणी सुनते ही दोनों निर्देशक हंस पड़े।
राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर पहले से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है। अब हॉलीवुड निर्देशक की टिप्पणी के बाद इसकी चर्चा और भी बढ़ गई है।
फिल्म 'वाराणसी' के बारे में
फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म आधुनिक साइंस-फिक्शन के साथ भारतीय पौराणिक और आध्यात्मिक तत्वों को जोड़ती है। काशी की पवित्र भूमि, त्रेता युग के संदर्भ, भगवान राम, हनुमान और शिव से जुड़े प्रतीकों के जरिए यह फिल्म भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर नए रूप में पेश करने की तैयारी में जुटी है।
Trending Videos
राजामौली बोले- बच्चे की तरह देखी फिल्म
जेम्स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड ऐश' को लेकर दुनिया भर में जबरदस्त चर्चा है। यह फिल्म ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है, जो 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बातचीत के दौरान राजामौली ने इस फिल्म को देखने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह थिएटर में इसे देखते वक्त खुद को किसी बच्चे की तरह महसूस कर रहे थे। उनके मुताबिक, कैमरून ने इस फिल्म में भी अपना जादू बिखेर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'वाराणसी' के सेट पर आने की जताई इच्छा
लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस चर्चा में जेम्स कैमरून ने बेहद सहज अंदाज में कहा कि वह राजामौली के काम को करीब से देखना चाहते हैं और उनकी फिल्म के सेट पर जाकर उनकी क्रिएटिविटी को महसूस करना चाहेंगे। कैमरून की इस बात पर राजामौली ने भी उतने ही सम्मान और गर्मजोशी के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व का पल होगा।
Director @JimCameron wants to visit the sets of @VaranasiMovie 🔥🔥🔥@ssrajamouli @urstrulyMahesh pic.twitter.com/mJMV00hRKm
— Mahesh Babu Trends ™ (@MaheshFanTrends) December 17, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Dhurandhar: ‘रहमान डकैत’ के घर का वीडियो वायरल, ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने की वास्तु शांति पूजा
बातचीत के दौरान राजामौली ने ये भी कहा कि 'वाराणसी' की शूटिंग पिछले करीब एक साल से चल रही है और अभी 7-8 महीने और लगने वाले हैं। राजामौली ने बताया कि फिल्म अपने निर्माण के सबसे अहम दौर में है। इस पर कैमरून ने मजाक में कहा कि जब भी सेट पर कुछ रोमांचक हो, खासतौर पर बाघों से जुड़ा कोई सीन तो उन्हें जरूर बताया जाए। यह टिप्पणी सुनते ही दोनों निर्देशक हंस पड़े।
राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर पहले से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है। अब हॉलीवुड निर्देशक की टिप्पणी के बाद इसकी चर्चा और भी बढ़ गई है।
फिल्म 'वाराणसी' के बारे में
फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म आधुनिक साइंस-फिक्शन के साथ भारतीय पौराणिक और आध्यात्मिक तत्वों को जोड़ती है। काशी की पवित्र भूमि, त्रेता युग के संदर्भ, भगवान राम, हनुमान और शिव से जुड़े प्रतीकों के जरिए यह फिल्म भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर नए रूप में पेश करने की तैयारी में जुटी है।