सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Hollywood Star Gil Gerard Passed Away At 92 After Battling With Cancer

कैंसर से जंग हारे हॉलीवुड अभिनेता गिल जेरार्ड, 82 साल की उम्र में हुआ निधन; पत्नी ने पोस्ट साझा कर दी जानकारी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 17 Dec 2025 04:36 PM IST
सार

Gil Gerard Death News: 'बक रोजर्स इन द 25वीं सेंचुरी' में शानदार अभिनय करने वाले अभिनेता गिल जेरार्ड अब इस दुनिया में नहीं रहे। वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। जानिए अपने आखिरी संदेश में अभिनेता ने क्या कुछ कहा…

विज्ञापन
Hollywood Star Gil Gerard Passed Away At 92 After Battling With Cancer
गिल जेरार्ड और जेनेट - फोटो : फेसबुक@Gil Gerard
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मशहूर अमेरिकी अभिनेता गिल जेरार्ड का 82 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें 1979 की साइंस फिक्शन सीरीज 'बक रोजर्स इन द 25वीं सेंचुरी' में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता था। जेनेट ने फेसबुक पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी कि कैंसर से जूझते हुए अभिनेता गिल जेरार्ड का निधन हो गया।

Trending Videos

पत्नी जेनेट ने दी जानकारी
अभिनेता की पत्नी जेनेट ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आज सुबह गिल मेरे जीवन साथी एक दुर्लभ और बेहद खतरनाक प्रकार के कैंसर से जंग हार गए। जब हमें कुछ गड़बड़ महसूस हुई, तब से लेकर आज सुबह उनके निधन तक कुछ ही दिन बीते। उनके साथ बिताए गए साल चाहे जितने भी हों, कम ही होंगे। अपने लोगों के साथ बने रहें उनसे दिल खोलकर प्यार करें।’ गिल जेरार्ड के आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर साझा की गई एक अन्य पोस्ट में जेनेट ने दिवंगत अभिनेता का वह संदेश साझा किया जो वे दुनिया के साथ साझा करना चाहते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


गिल ने अपने आखिरी संदेश में सभी का जताया आभार
गिल जेरार्ड के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखा गया, ‘अगर आप इसे पढ़ रहे हैं, तो जेनेट ने इसे मेरी इच्छा अनुसार पोस्ट किया है। मेरा जीवन एक अद्भुत सफर रहा है। मुझे मिले अवसर, जिन लोगों से मैं मिला और जो प्यार मैंने दिया और पाया है। उसने इस धरती पर मेरे 82 वर्षों को बेहद संतुष्टि वाला बना दिया। मेरा सफर मुझे अर्कांसस से न्यूयॉर्क, फिर लॉस एंजिल्स और अंत में उत्तरी जॉर्जिया में मेरे घर तक ले आया है। जहां मैं अपनी पत्नी जेनेट के साथ 18 वर्षों से रह रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा है, लेकिन आखिरकार इसका भी अंत होना ही था, जैसा कि मेरा हुआ है। अपना समय उन चीजों पर बर्बाद न करें जो आपको रोमांचित न करें या प्यार न दें। ब्रह्मांड में कहीं मिलते हैं।


गिल जेरार्ड का वर्कफ्रंट
गिल का सबसे लोकप्रिय काम 'बक रोजर्स इन द 25वीं सेंचुरी' दो सीजन तक चला। जिसमें गिल जेरार्ड ने कैप्टन विलियम रोजर्स की भूमिका निभाई थी। उनके कारनामों में स्पैन्डेक्स जंपसूट पहने कर्नल विल्मा डीरिंग (एरिन ग्रे) और पंखों वाले एलियन हॉक (थॉम क्रिस्टोफर) ने उनका साथ दिया था। फिल्म को दो भागों में विभाजित करके एक सीरीज के रूप में दिखाया गया था। कुल 32 एपिसोड वाली 'बक रोजर्स' श्रृंखला अप्रैल 1981 तक चली और फिर बंद हो गई। उनके अन्य प्रमुख प्रोजेक्ट्स में 'हेल्प वांटेड: मेल', 'साइडकिक्स', 'द डॉक्टर्स', 'नाइटिंगेल्स', 'डेज ऑफ अवर लाइव्स' और 'ई.ए.आर.टी.एच. फोर्स' जैसी टेलीफिल्में शामिल हैं। उनकी हालिया फिल्मों में 'स्पेस कैप्टन एंड कैलिस्टा', 'द नाइस गाइज' और 'ब्लड फेयर' के नाम शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed