‘आपसे प्यार पाना सौभाग्य की बात’, जरीन की प्रेयर मीट में भावुक हुए ऋतिक; संजय खान ने बताया कैसे किया था प्रपोज
Hrithik Roshan At Zarine Khan Prayer Meet: जरीन खान की प्रेयर मीट में अभिनेता ऋतिक रोशन काफी भावुक नजर आए। उन्होंने जरीन की ओर से मिले प्यार को याद किया। जानिए अपनी पूर्व सास जरीन को लेकर क्या कुछ बोले ऋतिक…
विस्तार
वेटरन एक्टर संजय खान की पत्नी और जायेद खान की मां जरीन खान की हाल ही में प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इस प्रार्थना सभा में परिवार के अलावा इंडस्ट्री के भी तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे। अब जरीन खान की बेटी फराह खान अली ने प्रेयर मीट का एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में परिवार के सभी सदस्य जरीन के बारे में बात करते और उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। प्रार्थना सभा में जितेंद्र, सलीम खान, राकेश रोशन, ऋतिक रोशन, सबा आजाद, फरदीन खान और सैफ अली खान समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। अब इस वीडियो में परिवार के लोग जरीन के लिए बोल रहे हैं।
संजय खान ने बताया कैसे किया था प्रपोज
इस दौरान अभिनेता संजय खान ने पत्नी जरीन खान को कैसे प्रपोज किया था, इसे याद किया। संजय ने कहा कि मैं उनसे तब मिला जब मैं 18 साल का था और वह 14 साल की। जब मैंने उनकी चमकीली खूबसूरत आंखों में देखा, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं दुनिया देख रहा हूं। मैंने उनसे पूछा, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' उन्होंने मुस्कुराते हुए मेरी तरफ देखा और कहा, 'अगर मुझे तुम्हारे बारे में वैसा ही महसूस होता है जैसा मैं अभी महसूस करती हूं, तो मैं एक साल बाद हां कर दूंगा।' तो मैंने कहा, 'सुंदरता के साथ या उसके बिना, वह एक बुद्धिमान व्यक्ति भी हैं। वो मेरी एक बहुत अच्छी पत्नी साबित होगी।'
जायेद और ऋतिक ने भी किया याद
मां के बारे में बात करते हुए जायेद खान ने कहा, ‘मेरी मां मेरी भगवान थीं। मुझे उनकी बहुत याद आएगी।’ जबकि जरीन के पूर्व दामाद अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, ‘आपसे प्यार करना और आपसे प्यार पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है।’
अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरुों ने की प्रार्थना
वीडियो में दिख रहा है कि प्रेयर मीट में अलग-अलग धर्मों के कई धर्मगुरु जरीन के लिए प्रार्थना करते हैं। उनकी बेटी सुजैन खान मेहमानों के साथ बैठकर अपनी मां को याद करते हुए भावुक नजर आईं। एक प्रोजेक्टर पर जरीन की उनके परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें दिखाई जा रही थीं। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों व जरीन खान के पोते-पोती और नातियों ने भी उन्हें याद किया और उनके लिए अपने विचार रखे।
यह खबरः धर्मेंद्र के इलाज के लिए घर पहुंचे डॉक्टर; बंगले के बाहर फैंस की भारी भीड़
फराह खान अली ने लिखा मां के लिए इमोशनल नोट
वीडियो शेयर करते हुए फराह खान अली ने मां जरीन को याद करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जरीन संजय खान दुनिया के लिए तो थीं हीं, लेकिन मेरे और मेरे भाई-बहनों के लिए, बस हमारी मां। वो मेरी दुनिया थीं, या यूं कहें कि मैं यही सोचती थी। लेकिन फिर मैंने हर तबके के लोगों की भारी भीड़ देखी, जो उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए आगे आए, जिन्होंने हर किसी को महसूस कराया कि उन्हें देखा और सुना जा रहा है। उनके लिए सभी बराबर थे और सभी समान रूप से महत्वपूर्ण थे। मैं सचमुच धन्य हूं कि मुझे अपनी मां के लिए इतना प्यार देखने को मिला। मैं आधी सदी से भी ज्यादा समय तक उनके मेरे जीवन में रहने के लिए भी बहुत आभारी हूं, क्योंकि उस समय का हर पल अनमोल था।’