Ibrahim Ali Khan: जब मौत से जूझ रहे थे सैफ तब कहां थे इब्राहिम? बोले- काश मैं उस वक्त...
Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान के बेटे और अभिनेता इब्राहिम अली खान ने अपने पिता पर चाकू से हुए हमले को याद किया और बताया कि तब वो कहां थे।


विस्तार
फिल्म ‘नादानियां’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले इब्राहिम अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बात की। साथ ही उस घटना को याद करते हुए बताया कि उस वक्त वो कहां थे। इब्राहिम ने बताया कि इस घटना ने इन्हें रुला दिया था।
घटना के वक्त शूटिंग कर रहे थे इब्राहिम
जी क्यू इंडिया के साथ हालिया बातचीत में इब्राहिम ने पिता सैफ अली खान के साथ हुई घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि उस वक्त वो शूटिंग कर रहे थे। इब्राहिम ने बताया, “यह घटना देर रात 2 बजकर 30 मिनट पर हुई थी। उस वक्त मैं शूटिंग कर रहा था। मुझे घटना के बारे में तीन घंटे बाद पता चला और मैं तुरंत ही पापा से मिलने निकला। वो सर्जरी के बाद आईसीयू से बाहर ही आए थे। उन्होंने अपनी आंखें खोलीं, सारा से थोड़ी देर बात की और मेरे बारे में पूछा। मैं बहुत खुश था। मैंने कहा पापा मैं यहीं हूं।”
यह खबर भी पढ़ें: Vishal: अचानक मंच पर बेहोश हुए साउथ अभिनेता विशाल, जानिए अब कैसी है हालत?
घटना के बाद सैफ और इब्राहिम के रिश्ते में आया बदलाव
घटना के बारे में आगे बात करते हुए इब्राहिम ने बताया कि जब सैफ ने उनसे कहा कि अगर वह घटना के दौरान मौजूद होते तो वह उस लड़के को पीट देते। इस बात ने मुझे रुला दिया कि काश मैं वहां पर होता। इब्राहिम ने कहा, “मैंने घटना के सबसे बुरे नतीजे को सोचा, जिसे यादकर मैं सहम गया। यह बहुत डरावना था। इस घटना के बाद मेरे और पापा के रिश्ते में काफी बदलाव आया है। मैं खुद को उनके और करीब महसूस करता हूं। यदि आपके परिवार में किसी को मौत का अनुभव होता है, तो आप उन्हें हल्के में नहीं लेते हैं। आप रिश्ते में और अधिक मौजूद हो जाते हैं।”
यह खबर भी पढ़ें: Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर ने अपनी मैनेजर पूनम दमानिया को किया बर्थ डे विश, लिखा- 'जिब्राल्टर की चट्टान'
अकेले अस्पताल गए थे सैफ
इब्राहिम ने उन रिपोर्ट्स का भी खंडन किया जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने छोटे भाई तैमूर के साथ सैफ को अस्पताल पहुंचाया था। इब्राहिम ने बताया कि सैफ हमले के बाद अकेले अस्पताल गए और मदद मांगी। जाहिर है कि 16 जनवरी को सैफ पर उनके घर में एक अंजान व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था।