क्या इंडस्ट्री के सबसे अच्छे कलाकार हैं ईशान खट्टर? फैन ने 'होमबाउंड' के अभिनेता को लेकर कही ये बात
Ishaan Khatter: फिल्म 'होमबाउंड' में अभिनय करके ईशान खट्टर काफी मशहूर हो गए हैं। फैन और आलोचक उनकी तारीफ कर रहे हैं।
विस्तार
ईशान खट्टर ने अपने एक फैन का एक रिव्यू शेयर किया, जिसने ईशान को 'इंडस्ट्री का सबसे अच्छा एक्टर' बताया है। फैन ने 'होमबाउंड' से ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मेरे लिए यह फिल्म देखना एक निजी अनुभव है। होमबाउंड ने मुझे बहुत गहराई से प्रभावित किया है। कोविड के दौरान घर की यात्रा के बारे में सोचकर मैं रो पड़ा। कई लोग अपने घर वापस नहीं आ सके। फिल्म देखकर मैं इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि मैं वापस आ सका।'
फैन ने ईशान के बारे में कहा 'मुझे लगता है कि ईशान खट्टर अभी इंडस्ट्री में हमारे पास सबसे अच्छे एक्टर हैं। उनका टैलेंट कमाल का है। रॉ, पावरफुल, खूबसूरत सिनेमा का बेहतरीन उदाहरण!' ईशान खट्टर ने इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए आभार जताया है।
अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' की नई रिलीज डेट आई सामने, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
फिल्म 'होमबाउंड' 26 सितंबर 2025 को रिलीज हुई। इस फिल्म ने अपनी बेहतरीन स्टोरी, भावनात्मक गहराई और सामाजिक जुड़ाव की वजह से खूब चर्चा बटोरी है। ईशान खट्टर के अलावा इसमें जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने देशभर के दर्शकों का दिल जीत लिया है। पूरी टीम में ईशान की परफॉर्मेंस सबसे अलग है और उन्हें फैंस और क्रिटिक्स दोनों से लगातार तारीफ मिल रही है।
'होमबाउंड' को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। एकेडमी ने 12 दूसरी कैटेगरी की एंट्री के साथ शॉर्टलिस्ट की घोषणा की। इसमें 15 फिल्में अगले राउंड में पहुंची हैं।